Edited By Deepika Rajput,Updated: 11 Sep, 2019 04:26 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मथुरा में आज स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीरता के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने राज्य के कुछ जिलों में फैली मस्तिष्क ज्वर की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले...
मथुराः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मथुरा में आज स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीरता के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा की।
उन्होंने राज्य के कुछ जिलों में फैली मस्तिष्क ज्वर की चर्चा करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ संसद के हर सत्र के दौरान बच्चों की इस बीमारी से होने वाली मौत की दर्दनाक कथा सुनाते थे। हजारों बच्चे इस बीमारी से मरते रहते थे। योगी आदित्यनाथ पिछले 30-40 साल से मस्तिष्क ज्वर की समस्या को लेकर संघर्ष कर रहे थे। गंदगी के कारण यह बीमारी फैलती है, जिस पर अब नियंत्रण पाया गया है।
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चालू वर्ष में इस बीमारी से पिछले वर्षों की तुलना में काफी कम बच्चे प्रभावित हुए और इनमें से 22 की ही मौत हुई। उन्होंने पिछले 3-4 साल के दौरान इस बीमारी में आई कमी का आकड़ा भी दिया।