Mahoba News: सपा सांसद के बेटे सहित 3 पर FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला?

Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Sep, 2024 11:49 AM

mahoba news case filed against three people including son of sp mp

Mahoba News: उत्तर प्रदेश की महोबा पुलिस ने समाज़वादी पार्टी (सपा) सांसद अजेंद्र सिंह के पुत्र और प्रतिनिधि समेत तीन लोगों के खिलाफ सोमवार को वैध धन उगाही और बगावत करने समेत तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। अपर पुलिस अधीक्षक अनीता सिंह...

Mahoba News: (अमित श्रोतीय) उत्तर प्रदेश की महोबा पुलिस ने समाज़वादी पार्टी (सपा) सांसद अजेंद्र सिंह के पुत्र और प्रतिनिधि समेत तीन लोगों के खिलाफ सोमवार को वैध धन उगाही और बगावत करने समेत तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। अपर पुलिस अधीक्षक अनीता सिंह ने बताया कि कुलपहाड तहसील क्षेत्र मे पनवाड़ी के स्योढी में रविवार रात हुये हंगामे और क़ानून व्यवस्था को भंग करने के प्रयास पर हमीरपुर -महोबा सीट से समाज़वादी पार्टी के सांसद अजेंद्र सिंह लोधी के पुत्र मानवेन्द्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुरजीत यादव व अनिल यादव के खिलाफ बीएनएस की धाराओं क्रमश:115(2), 352,351,(3!)191(2)191(3)190,308(4) के तहत केस दर्ज किया गया गया है।

सपा सांसद के पुत्र समेत तीन के खिलाफ मुकदमा
आरोप है की सांसद के पुत्र व प्रतिनिधि अपने समर्थकों के साथ बालू खदान मे पहुंचे और ट्रांसपोर्ट व उसके कारिंदों से पैसे की मांग की। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक ट्रांसपोर्टस कृष्णकांत की शिकायत के आधार पर यह केस दर्ज किया गया है। सांसद के पुत्र व उसके साथ मौजूद लोगों ने न सिर्फ बवाल किया बल्कि क़ानून व्यवस्था को भी प्रभावित करने की कोशिश की। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!