Edited By Ajay kumar,Updated: 17 Feb, 2023 06:22 PM

जिले के खंड विकास सुकरौली स्थित विश्वा मठवाल गिरी के प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने चोरी का अंजाम दिया। सुबह जब रसोईया विद्यालय में पहुंचा तो किचन समेत आंगनवाड़ी कच्छ का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान गायब था।