Edited By Pooja Gill,Updated: 12 Dec, 2025 10:33 AM

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में कदौरा ब्लॉक की खंड विकास अधिकारी (BDO) प्रतिभा शाल्या को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया...
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में कदौरा ब्लॉक की खंड विकास अधिकारी (BDO) प्रतिभा शाल्या को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश सतकर्ता अधिष्ठान, सेक्टर झांसी की टीम ने बीती देर शाम यह कार्रवाई की।
जानिए पूरा मामला
यह मामला कदौरा ब्लॉक के ग्राम धमना में जूनियर स्कूल परिसर में इंटरलॉकिंग रोड निर्माण कार्य से जुड़ा है। शिकायतकर्ता, जो विवान सिद्धार्थ कॉन्ट्रेक्टर एंड सप्लायर फर्म का प्रोप्राइटर है, ने सतकर्ता अधिष्ठान झांसी में शिकायत दर्ज कराई थी कि कार्य के टेंडर स्वीकृत होने के बाद भुगतान आठ लाख 78 हजार 262 रुपये जारी करने के लिए प्रतिभा शाल्या ने एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी है। वह रिश्वत नहीं देना चाहता, बल्कि अधिकारी को रंगे हाथ पकड़वाना चाहता है। इस आधार पर सतकर्ता विभाग ने शिकायत की गोपनीय जांच कराई, जिसमें शिकायत में बताए गए तथ्य सही पाए गए।
14 सदस्यीय ट्रैप टीम ने किया रंगेहाथ गिरफ्तार
गोपनीय पुष्टि के बाद 14 सदस्यीय ट्रैप टीम ने 10 दिसंबर को पूर्व निर्धारित योजना के तहत कार्रवाई की। टीम ने शिकायतकर्ता से निर्धारित रिश्वत की राशि प्राप्त करते ही बीडीओ प्रतिभा शाल्या को रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी अधिकारी के विरुद्ध थाना कदौरा में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।