राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार; एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार रुपये के साथ रंगे हाथ दबोचा

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Dec, 2025 09:21 AM

revenue inspector arrested for taking bribe

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एंटी करप्शन की टीम ने माटिर्नगंज तहसील के राजस्व निरीक्षक जयप्रकाश यादव को पांच हज़ार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है...

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एंटी करप्शन की टीम ने माटिर्नगंज तहसील के राजस्व निरीक्षक जयप्रकाश यादव को पांच हज़ार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। एंटी करप्शन आजमगढ़ टीम के प्रभारी कमलेश कुमार पासवान ने बताया भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायतकर्ता अबूसाद अहमद ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए माटिर्नगंज तहसील में राजस्व निरीक्षक (पट्टा बाबू) जयप्रकाश यादव को पाँच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 

टीम ने योजना बनाकर दबोचा 
टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दुबरा बाजार क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से यह गिरफ्तारी की। कमलेश कुमार पासवान के अनुसार, साहबाबाद पोस्ट नाहरपुर, थाना पवई निवासी राजस्व निरीक्षक जयप्रकाश यादव नीलामी द्वारा आवंटित पोखरे के पट्टे के स्वीकृति पत्र पर आदेश करने के एवज में शिकायतकर्ता अबुसाद अहमद से लगातार पाँच हजार रुपये की अवैध धनराशि मांग रहे थे। 

शिकायत मिलने के बाद की कार्रवाई  
अबूसाद अहमद ने प्रयास संगठन के प्रमुख रणजीत सिंह से एंटी करप्शन टीम का नंबर लिया और बात करके एंटी करप्शन आज़मगढ़ इकाई को प्रार्थना पत्र देकर इसकी सूचना दी। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने टूंगी पोस्ट दुबरा बाजार, थाना बरदह, तहसील माटिर्नगंज क्षेत्र में जाल बिछाया। तय संकेत मिलते ही टीम ने राजस्व निरीक्षक को पाँच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।  

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!