Edited By Pooja Gill,Updated: 15 Nov, 2024 11:24 AM
अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में चल रहे कार्तिक मास का पूर्णिमा स्नान के दौरान आतंकवादी हरकतों की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्तिक मास का पूर्णिमा स्नान 15 नवंबर को भोर...
अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में चल रहे कार्तिक मास का पूर्णिमा स्नान के दौरान आतंकवादी हरकतों की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्तिक मास का पूर्णिमा स्नान 15 नवंबर को भोर से शुरू हो गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में आकर के सरयू में स्नान करने के बाद प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर, श्रीरामजन्मभूमि मंदिर, नागेश्वरनाथ मंदिर सहित तमाम मंदिरों में जा करके दर्शन-पूजन करते हैं। मेला क्षेत्र को तीन जोन में बांट करके मजिस्टे्रटों की तैनाती की गई है। स्नान घाट से लेकर प्रमुख मंदिरों तक के बीच एटीएस कमांडों के साथ पुलिस व पीएसी के जवानों की चप्पे चप्पे पर निगरानी के लिये तैनाती की गयी है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात किए गए जवान
जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर स्वयं व्यवस्थाओं की मानीटरिंग कर रहे हैं। अयोध्या में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यातायात निरीक्षक अजय यादव ने बताया कि श्रद्धालुओं के वाहनों के अलग-अलग क्षेत्रों में पाकिर्ंग बनायी गयी है। श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य और दिव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले कार्तिक मास की पूर्णिमा स्नान होने जा रहा है जिस पर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने बताया कि घाटों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये हैं। जल पुलिस, एसडीआरएफ, बाढ़ राहत के जवान स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात किये गये हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिये जल बैरीकेडिंग लगाया गया है। सरयू स्नान घाट व नागेश्वरनाथ मंदिर दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी, श्रीरामजन्मभूमि तक पहुंचने के लिये रूट डायवटर् किया जायेगा ताकि भीड़ का दबाव न बनने पाये।
सफाई मित्रों को किया गया है तैनात
श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर प्राथमिकता दी गयी है। पूर्णिमा स्नान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आते हैं। सुरक्षा के लिये बैरियर पर पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी है। बम व डाग स्क्वायड के अलावा सिविल डे्रस में खुफिया विभाग को जगह-जगह तैनात किया गया है। अयोध्या नगर निगम ने पूर्णिमा स्नान पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये घाटों पर चेंजिंग रूम की स्थापना की है। स्नान घाट से लेकर मंदिरों के आसपास सफाई के लिये सफाई मित्रों को तैनात किया गया है। रामनगरी के प्रमुख मंदिरों, प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी, प्रसिद्ध कनक भवन व श्रीरामजन्मभूमि के आसपास सफाई मित्रों को कदम-कदम पर तैनात किया गया है जो दिन-रात सफाई में जुटे रहेंगे।