Edited By Umakant yadav,Updated: 10 May, 2021 07:21 PM

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर क्षेत्र में एक दरिंदे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर वृद्ध मां की जमीन पर पटककर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार नसीरपुर क्षेत्र के गांव हरगनपुर निवासी चन्द्रवती (75) अपने पुत्रों के साथ रहती थी।
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर क्षेत्र में एक दरिंदे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर वृद्ध मां की जमीन पर पटककर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार नसीरपुर क्षेत्र के गांव हरगनपुर निवासी चन्द्रवती (75) अपने पुत्रों के साथ रहती थी। सोमवार सुबह किसी बात पर चन्द्रवती के छोटे पुत्र जगत सिंह व उसकी पत्नी वीनेश से कहासुनी हो गई। आरोप है कि उसी दौरान जगत सिंह ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में बड़े पुत्र श्याम सुन्दर की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं।