Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 May, 2023 11:42 AM
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गुरु शिष्या के रिश्तों को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है। जहां जिले में स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एचओडी का वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो में आप साफ देख और सुन...
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गुरु शिष्या के रिश्तों को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है। जहां जिले में स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एचओडी का वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो में आप साफ देख और सुन सकते हैं कि एचओडी कैसे छात्रा से किस मांग रहा है और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का भी ऑफर दे रहा है।
छात्रा ने रिकार्ड कर प्रोफेसर का वीडियो कर दिया वायरल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो छात्रा ने खुद बनाया है। इसके बाद छात्रा ने यूनिवर्सिटी के एचओडी को सबक सिखाने के लिए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद से ही पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। अब उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी जांच करनी कर दी शुरू
आपको बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद मामले में मामले में जानकारी देते हुए प्राचार्य ने बताया कि उन्हें भी वीडियो मिला है। अभी तक किसी छात्रा द्वारा ऐसी कोई शिकायत नहीं की गई है। फिलहाल आरोपी प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगे जाने की बात भी उनके द्वारा कही गई है। वहीं दूसरी तरफ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी जांच करनी शुरू कर दी। वहीं दूसरी तरफ अब यह वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।