पशु पालन विभाग में फर्जीवाड़ा करने वाले IPS अरविंद सेन पुलिस रिमांड पर

Edited By Ramkesh,Updated: 04 Feb, 2021 03:42 PM

ips arvind sen who commits fraud in animal husbandry department on police remand

उत्तर प्रदेश के पशु पालन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा करने वाले सेवानिवृत्त IPS अफसर अरविंद सेन को पुलिस ने 24 घंटे की रिमांड पर लिया है। हजरतगंज पुलिस ने आरोपी IPS को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ करेंगी। बीते कुछ दिन पहले ही...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पशु पालन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले सेवानिवृत्त IPS अफसर अरविंद सेन को पुलिस ने 24 घंटे की रिमांड पर लिया है। हजरतगंज पुलिस ने आरोपी IPS को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ करेंगी। बीते कुछ दिन पहले ही फरार IPS अफसर अरविंद सेन ने कोर्ट में सरेंडर किया था। वहीं हजरगंज पुलिस ने आरोपी अरविंद सेन के ऊपर 50 हजार रुपया का इनाम रखा था। साथ ही आउटलुट नोटिस जारी किया था। फिलहाल कोर्ट ने अरविंद सेन को 24 घंटे की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

बता दें कि सेवानिवृत्त IPS अरविंद सेन की पुलिस कस्टडी रिमांड 24 घंटे के लिए मंजूर हुई है। विवेचक एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने कोर्ट में तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी दी थी। इस पर मंगलवार को न्यायालय ने चार फरवरी को दोपहर 12 बजे से पांच फरवरी को दोपहर 12 बजे तक की रिमांड मंजूर की है। विवेचक की अर्जी पर कोर्ट ने आरोपित अरविंद सेन के आवाज का नमूना लेने की अनुमति भी दे दी है। पुलिस गुरुवार को आरोपित के आवाज का नमूना लेगी। इसके बाद पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि इंदौर के व्यापारी मंजीत भाटिया ने उनके खिलाफ राजधानी के हजरतगंज थाने में पिछले 13 जून को प्राथमिक दर्ज कराई थी। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की जांच में भी उनका नाम सामने आया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!