गठबंधन का हुआ ऐलान, इनेलो-बसपा मिलकर लड़ेंगी हरियाणा विधानसभा चुनाव...अभय चौटाला को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Jul, 2024 01:49 PM

inld bsp will fight haryana assembly elections together mayawati

UP Politics News: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने गुरुवार को घोषणा की कि हरियाणा में होने वाला विधानसभा चुनाव उनकी पार्टी इण्डियन नेशनल लोकदल के साथ मिलकर लड़ेगी । मायावती ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि हरियाणा में...

(अश्वनी कुमार सिंह)UP Politics News: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने गुरुवार को घोषणा की कि हरियाणा में होने वाला विधानसभा चुनाव उनकी पार्टी इण्डियन नेशनल लोकदल के साथ मिलकर लड़ेगी । मायावती ने सोशल मीडिया मंच ''एक्स'' पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि हरियाणा में होने वाला विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी और इण्डियन नेशनल लोकदल मिलकर वहां की जनविरोधी पार्टियों को हराकर, अपने नये गठबंधन की सरकार बनाने के संकल्प के साथ लड़ेंगे। इसकी घोषणा मेरे आशीर्वाद के साथ आज चंडीगढ़ में संयुक्त प्रेसवार्ता में की गयी।''

 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, ''इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला तथा बसपा के आनन्द कुमार, राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनन्द और पार्टी के राज्य प्रभारी रणधीर बेनीवाल की आज हुई प्रेसवार्ता से पहले दोनों पार्टियों के बीच नई दिल्ली में मेरे निवास पर गठबंधन को लेकर सफल वार्ता हुई।'' 

 

मायावती ने कहा, ''हरियाणा में सर्व समाज-हितैषी जन कल्याणकारी सरकार बनाने के संकल्प के चलते इस गठबंधन में एक-दूसरे को पूरा सम्मान देकर सीटों आदि के बंटवारे में पूरी एकता व सहमति बन गई है। मुझे उम्मीद है कि यह आपसी एकजुटता जन आशीर्वाद से विरोधियों को हरा कर नई सरकार बनाएगी।'' हरियाणा में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!