Edited By Purnima Singh,Updated: 05 Dec, 2025 06:37 PM

ऑस्ट्रिया की मशहूर ब्यूटी इन्फ्लुएंसर और मेकअप आर्टिस्ट स्टेफनी पीपर की रहस्यमय मौत ने पूरे सोशल मीडिया और फैशन इंडस्ट्री को झकझोर दिया है। 31 वर्षीय स्टेफनी छुट्टियां मनाने गई थीं, लेकिन हॉलिडे पार्टी से अचानक गायब हो गईं। कई दिनों तक उनसे कोई...
UP Desk : ऑस्ट्रिया की मशहूर ब्यूटी इन्फ्लुएंसर और मेकअप आर्टिस्ट स्टेफनी पीपर की रहस्यमय मौत ने पूरे सोशल मीडिया और फैशन इंडस्ट्री को झकझोर दिया है। 31 वर्षीय स्टेफनी छुट्टियां मनाने गई थीं, लेकिन हॉलिडे पार्टी से अचानक गायब हो गईं। कई दिनों तक उनसे कोई संपर्क नहीं होने पर परिवार और दोस्तों में हड़कंप मच गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी गुमशुदगी का पता तब चला जब वह निर्धारित फोटोशूट के लिए नहीं पहुंचीं। स्टायरियन स्टेट पुलिस ने एक बड़े सर्च ऑपरेशन के बाद स्लोवेनिया के घने जंगल इलाके में एक सूटकेस में उनका शव बरामद किया। पुलिस ने साफ कहा है कि यह मौत सामान्य नहीं, बल्कि बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है।
EX- बॉयफ्रेंड ने की हत्या!
जांच में पहला शक स्टेफनी के पूर्व प्रेमी पर गया है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि हत्या गला घोंटकर किए जाने की आशंका है। पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं जिनके अनुसार स्टेफनी का एक्स-बॉयफ्रेंड कई बार अपनी कार से स्लोवेनिया जाते देखा गया था। यही नहीं, पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच विवाद और झगड़े की आवाजें वे पहले भी सुन चुके थे।
मामला तब और पेचीदा हो गया जब स्लोवेनियाई पुलिस ने 24 नवंबर की शाम एक कार में आग लगने की सूचना दी। यह कार एक 31 वर्षीय युवक की बताई जा रही है और पुलिस को शक है कि वही स्टेफनी का पूर्व प्रेमी हो सकता है। अभी तक पुलिस उससे संपर्क नहीं कर पाई है, लेकिन वह सबसे बड़ा संदिग्ध माना जा रहा है।
सभी एंगल पर जांच कर रही पुलिस
स्टेफनी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हत्या, अपहरण और घरेलू हिंसा समेत सभी संभावित एंगल पर जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस, साथी इन्फ्लुएंसर्स और मेकअप आर्टिस्ट लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बुरे फंसे आजम खान के बेटे अब्दुल्ला, फिर 7 साल की मिली सजा और लगा 50 हजार का जुर्माना, अब इस केस में आया बड़ा फैसला
रामपुर (रवि शंकर) : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को अदालत में दो अलग-अलग पासपोर्ट रखने के मामले में 7 साल की सजा सुनाई है। दरअसल यह मामला वर्ष 2019 में भाजपा नेता और वर्तमान नगर विद्यायक आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था। जिसमें अब्दुल्लाह आजम खान पर धोखाधड़ी करके दो अलग-अलग पासपोर्ट रखने का मामला धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत दर्ज कराया था .... पढ़ें पूरी खबर....