Edited By Imran,Updated: 29 Jan, 2022 07:31 PM

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में नीना गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मामूली विवाद को लेकर दो युवको में कहासुनी हुई, बात इतना बढ़ गया कि फिरोज नाम के युवक ने चाकू से संदीप पर हमला करना शुरु कर दिया और चाकू से लगातार उसके गर्दन पर वार करने...
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में नीना गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मामूली विवाद को लेकर दो युवको में कहासुनी हुई, बात इतना बढ़ गया कि फिरोज नाम के युवक ने चाकू से संदीप पर हमला करना शुरु कर दिया और चाकू से लगातार उसके गर्दन पर वार करने लगा। जिसके बाद संदीप खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। मौके पर पहुंचे परिजनों उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

फिलहाल पीड़ित के परिजनों ने इस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करा दिया है। वहीं, इस मामले में बगपत पुलिस ट्वीटर हैंडल से लिखा कि 'संदीप के पिता ने थाने पर तहरीर दी कि संदीप को गांव के ही फिरोज़ ने चाकू मार दिया है। संदीप को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टर ने उनको खतरे से बाहर बताया है। अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।'