अच्छा करेंगे तो अच्छे परिणाम आएंगे, गलत करेंगे तो उसके दुष्परिणाम भी आपके सामने आएंगे: योगी

Edited By Ramkesh,Updated: 13 Sep, 2024 01:19 PM

if you do good you will get good results

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, गोमती नगर के चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के ऋषि परम्परा अनुरूप यह संस्थान अब एक हॉस्पिटल से इंस्टिट्यूट बनकर उत्तर...

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, गोमती नगर के चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के ऋषि परम्परा अनुरूप यह संस्थान अब एक हॉस्पिटल से इंस्टिट्यूट बनकर उत्तर प्रदेश में उत्तर भारत का चिकित्सा केंद्र बन रहा है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए यहां के प्रबंधन रेजिडेंट डॉक्टर्स स्टूडेंट्स को हृदय से बधाई दी। योगी ने कहा कि अच्छा करेंगे तो अच्छे परिणाम आएंगे, गलत करेंगे तो उसके दुष्परिणाम भी आपके सामने आएंगे।

 

 योगी ने कहा कि आपके द्वारा किये गए पुरुषार्थ से जनता को लाभ मिल रहा है,लेकिन अगर कोई संस्था या सन्स्थान गलत हाथों में चला गया तो अपयश भी मिलता है।  उन्होंने कहा कि लखनऊ आज उत्तरप्रदेश का सबसे बड़ा केंद्र है,लखनऊ पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार या नेपाल का गेटवे है। वहां के लोग इलाज के लिए लखनऊ आते हैंऔर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान  में आते है। 

उन्होंने कहा कि जब दुनिया का कोई व्यक्ति उत्तरप्रदेश के बारे में सुनता है कि 25 करोड़ की आबादी यहां निवास करती है तो चौंक जाता है। इस दौरान सीएम ने कहा कि यूपी के अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिवध्य है। उन्होंने कहा कि जब संस्थान अच्छे लोगों के हाथ में होता है तो परिणाम अच्छा मिलेगा। उन्होंने कहा कि संस्थान के मेहनत से जनता को फायदा होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!