‘बुर्का पसंद नहीं था, विदेश जाने के सपने देखती थी’... आतंकी नेटवर्क से जुड़ी डॉ. शाहीन पर पूर्व पति जफर का खुलासा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Nov, 2025 07:59 PM

i didn t like the burqa i dreamed of going abroad   dr shaheen s ex husband

दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़े आतंकी नेटवर्क में गिरफ्तार डॉ. शाहीन को लेकर उसका पूर्व पति और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जफर हयात सामने आए हैं। उन्होंने शाहीन के निजी जीवन और सोच से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। डॉ. जफर के मुताबिक, शाहीन धार्मिक...

प्रयागराज/कानपुर: दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़े आतंकी नेटवर्क में गिरफ्तार डॉ. शाहीन को लेकर उसका पूर्व पति और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जफर हयात सामने आए हैं। उन्होंने शाहीन के निजी जीवन और सोच से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। डॉ. जफर के मुताबिक, शाहीन धार्मिक रीति-रिवाज निभाती थी लेकिन बुर्का पहनने से परहेज करती थी। वह केवल ससुराल जाते समय ही बुर्का पहनती थी, बाकी समय वह इसे “पुराने ख्यालात” की निशानी बताकर पहनने से मना कर देती थी।

2005 में हुई थी शादी, मेडिकल कॉलेज में साथ रहे
डॉ. जफर हयात ने बताया कि उनकी और शाहीन की शादी 2005 में एक वैवाहिक विज्ञापन के माध्यम से तय हुई थी। उस वक्त जफर फतेहपुर में तैनात थे, जबकि शाहीन प्रयागराज में कार्यरत थी। दोनों परिवारों की सहमति से शादी हुई और बाद में शाहीन की पोस्टिंग कानपुर के GSV मेडिकल कॉलेज में हुई, जहाँ दंपति कॉलेज क्वार्टर में रहने लगे। उनके दो बच्चे भी हुए।

अमेरिका-यूरोप जाने की चाह, ‘भारत में कुछ नहीं’ कहती थी शाहीन
जफर ने बताया कि शाहीन हमेशा विदेश जाने के सपने देखती थी। उन्होंने कहा, “वह कहती थी कि इंडिया में कुछ नहीं रखा, उसे अमेरिका या ब्रिटेन जाकर बसना है। यूरोप में रहना चाहती थी।” जफर के अनुसार, शाहीन बहुत रिजर्व नेचर की थी और अपने काम व विचारों को गुप्त रखती थी।

2012 में मांगा तलाक, ‘शरई अदालत’ से हुई जुदाई
सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन 2012 के अंत में शाहीन ने अचानक शरई अदालत से तलाक की अर्जी दे दी। जफर बताते हैं कि इससे पहले कभी तलाक की बात तक नहीं हुई थी। शाहीन कुछ समय के लिए कन्नौज भी ट्रांसफर हुई थी, जिसके बाद उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया। एजेंसियों को शक है कि उसी दौरान शाहीन किसी कट्टरपंथी नेटवर्क के संपर्क में आई थी। उसके भाई परवेज से उसकी बातचीत बढ़ गई थी और वह लैपटॉप पर लंबे समय तक ऑनलाइन गतिविधियां करती रहती थी।

‘ईश्वर ने समय रहते अलग किया’, बोले डॉ. जफर
डॉ. जफर हयात ने कहा कि शाहीन की गिरफ्तारी की खबर से वे हैरान और परेशान हैं। उन्होंने दो दिनों से अपने हॉस्पिटल (KPM) में काम बंद कर दिया है। “अब समझ आता है कि ऊपरवाले ने सही समय पर मुझे उससे अलग कर दिया। शायद उसके इरादे शुरू से सही नहीं थे।” डॉ. जफर ने यह भी बताया कि तलाक के बाद से शाहीन से उनका कोई संपर्क नहीं रहा। अब जांच एजेंसियों और मीडिया के सवालों से वे मानसिक रूप से परेशान हैं।

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!