Edited By Imran,Updated: 11 Dec, 2024 02:40 PM
यूपी के आगरा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक पति ने अपने ही पत्नी का अश्लील वीडियो कथित रूप से पॉर्न साइट पर अपलोड कर दिया। इस करतूत का पता लगते ही पत्नी और 11 साल का बेटा विरोध करने लगे तो आरोपी उनसे साथ मारपीट करने लगा।
Agra: यूपी के आगरा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक पति ने अपने ही पत्नी का अश्लील वीडियो कथित रूप से पॉर्न साइट पर अपलोड कर दिया। इस करतूत का पता लगते ही पत्नी और 11 साल का बेटा विरोध करने लगे तो आरोपी उनसे साथ मारपीट करने लगा। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत छह ससुराल के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि यह मामला जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है, जहां पर पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उनकी शादी 2008 में गांव के ही अजय नाम के युवक से हुई थी। विवाह के बाद देवर और देवरानी ने दहेज कम लाने का बोलकर परेशान करना शुरू कर दिया। सास-ससुर भी ताना मारने लगे। आरोप है कि ससुराल के लोगों ने उनके और उनके बेटे के साथ मारपीट भी की।
पति ने फोन से बनाया अश्लील वीडियो
वहीं, इस घटना को लेकर पीड़ित पत्नी ने आरोप लगाया है कि सब कुछ ठीक था पति ने ही जबरन अपने फोन से अश्लील वीडियो बनाए। कुछ दिनों बाद पता चला कि पति ने वीडियो एक विदेशी वेबसाइट पर अपलोड कर दी। आरोपी है कि महिला ने इसका विरोध किया तो उनको परेशान किया गया। बाद में उनके गहने लेकर घर से भगा दिया। मंगलवार को इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।