Edited By Pooja Gill,Updated: 14 Oct, 2025 12:23 PM

आगरा: ताजमहल के दक्षिणी गेट पर रविवार सुबह अचानक धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई। यह धुआं एक शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ, जिससे वहां आग लग गई...
आगरा: ताजमहल के दक्षिणी गेट पर रविवार सुबह अचानक धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई। यह धुआं एक शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ, जिससे वहां आग लग गई। अच्छी बात यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और ताजमहल या उसकी सुरक्षा व्यवस्था को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
इस कारण लगी आग
जानकारी के अनुसार, दक्षिणी गेट के पास बनी कोठरियों के ऊपर से एक एलटी (लो टेंशन) लाइन गुजर रही थी। इसी लाइन के एक प्लास्टिक ज्वाइंटर में अचानक चिंगारी उठी और धुआं फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और टोरेंट पावर की टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने तुरंत खराबी को ठीक कर लिया। एहतियात के तौर पर बिजली आपूर्ति दो घंटे के लिए बंद कर दी गई और मरम्मत का काम शुरू किया गया।
टोरेंट पावर की टीम ने तुरंत संभाल ली स्थिति
इस लाइन से ताजमहल को भी बिजली मिलती है, लेकिन मरम्मत के दौरान बिजली बंद होने पर यूपीएस सिस्टम से सप्लाई चालू रखी गई, जिससे किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। एएसआई की सुपरिटेंडेंट स्मिथा एस. कुमार ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे स्पार्किंग हुई थी, लेकिन टोरेंट पावर की टीम ने तुरंत स्थिति संभाल ली। ताजमहल और उसका परिसर पूरी तरह सुरक्षित है। गौरतलब है कि ताजमहल का दक्षिणी गेट सुरक्षा कारणों से वर्ष 2018 से ही पर्यटकों के लिए बंद है।