झांसी में भीषण सड़क हादसा, झपकी आने पर ट्रक से भिड़ी कार, तीन की मौत, चार घायल

Edited By Imran,Updated: 22 Nov, 2024 04:02 PM

horrific road accident in jhansi car collides with truck due to dozing

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक सड़क दुर्घटना में दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घोयलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो की हालत नाजुक बनी...

झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक सड़क दुर्घटना में दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घोयलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना पर मृतकों  के परिजन भी रोते-बिलखते वहां पहुंच गए। यह मामला उल्दन थाना क्षेत्र का है। 

झपकी आने से हुआ हादसा 
शुक्रवार सुबह झांसी-खजुराहो हाईवे पर उल्दन के श्रीराम महाविद्यालय के पास हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार का अगला हिस्सा काटकर बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बता दें कि इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैंं। कार में मौजूद सभी लोग एक शादी समारोह में कार्यक्रम करने के बाद कार से झांसी लौट रहे थे। उसी समय कार चालक को झपकी आ गई। सड़क किनारे खराब होने के बाद ट्रक खड़ा था। कार उसी ट्रक में पीछे से जा घुसी। 

उल्दन थाना प्रभारी दिनेश कुरील ने बताया कि कार थाना शाहजहांपुर के कंडौर गांव निवासी मनीष राजपूत (35) चला रहा था। हादसे में कार सवार शबनम (28) पत्नी असलम निवासी शिवाजी नगर, मिनी (24) पत्नी सोनू अहिरवार निवासी कांटी (टीकमगढ़) की मौके पर मौत हो गई, जबकि काजल उर्फ रिया (23) पत्नी अमन निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली, मुस्कान (21) पुत्री रामजीत सिंह निवासी दिल्ली, रविंद्र (24) पुत्र जानकी एवं अजय सिंह (35) पुत्र बालकिशन (35) कंडौर थाना शाहजहांपुर को गंभीर चोट आ गई। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!