गोरखपुर में तहसीलदार की गुंडागर्दी! पत्रकार को दी FIR की धमकी, जानिए क्यों भड़क गए थे साहब

Edited By Ramkesh,Updated: 04 Apr, 2025 12:42 PM

hooliganism of tehsildar in gorakhpur threatened journalist with fir

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वह अपने समय से कार्यालय पहुंचे और जनता से जुड़ी समस्याओं को शत प्रतिशत निपटाने की कोशिश करें, लेकिन दबंग अधिकारी हैं को ना जनता की समस्याओं से मतलब है ना ही सरकार के आदेश का। बस...

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वह अपने समय से कार्यालय पहुंचे और जनता से जुड़ी समस्याओं को शत प्रतिशत निपटाने की कोशिश करें, लेकिन दबंग अधिकारी हैं को ना जनता की समस्याओं से मतलब है ना ही सरकार के आदेश का। बस ऐसे अधिकारी सरकार की लुटिया डुबोने में लगे हैं। ऐसा ही ताजा मामला सीएम सिटी गोरखपुर से सामने आया है। जहां सदर तहसील में तैनात ध्रुवेश कुमार सिंह अपने कार्यालय में नदारत थे जिसे लेकर पत्रकार ने खबर चला दी जिसके बाद साहब भड़क गए।

तहसीलदार साहब का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया कि पत्रकाकार को 90 सेकेंड में लगभग 46 गालियां दे डाली। यहां तक कि वायरल ऑडियो में पत्रकार महोदय-महोदय कर रहा है लेकिन साहब तो अपनी मर्यादा को भूल भद्दी-भद्दी गालियां देते मस्त रहे, साहब यहीं नहीं रूके यहां तक कि अधिवक्ताओं को भी भद्दी भद्दी गालियां और पत्रकार पर एफआईआर कराने की धमकी दे रहे हैं।

 वरासत को लेकर तहसीलदार पर उठ रहा था सवाल
जानकारी के मुताबिक कुशीनगर की एक महिला के वरासत को लेकर तहसीलदार पर सवाल उठ रहे थे। इसी को लेकर वह नाराज थे। इसी को लेकर पत्रकार ने खबर चला दी। जिसके बाद साहब भड़क गए है और पत्रकार को फोन पर ही खूब भद्दी -भद्दी गालियां दे डाली। वायरल ऑडियो में वकीलों को भी दलाल कहने की आवाज सुनाई दी। हालांकि, ' पंजाब केसरी ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

 वायरल ऑडियो के बाद डीएम ने तहसीलदार को चार्ज से हटाया
वहीं सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह की अधिवक्ताओं के साथ पत्रकारों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को अधिवक्ता भड़क गए। कोर्ट और कार्यालय खुलते ही वकीलों ने दो दिन कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया। वह तहसीलदार के निलंबन की मांग करने लगे। जब मामला ज्यादा तूल पकड़ा तो डीएम ने तहसीलदार को चार्ज से हटा दिया है।डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। कैंपियरगंज के तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह को सदर की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि वकील सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं।

घटना पर बोले जिला अधिकारी
डीएम ने कृष्णा करुणेश ने बताया कि जनहित में तहसीलदार सदर को हटाया गया है। जांच के आदेश भी दिए गए हैं। सीएम योगी को पत्र लिखकर करेंगे जांच की मांग जिला अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण दामोदर पाठक ने अभी तहसील न्यायालय का बहिष्कार किया जाएगा। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अध्यक्ष राजस्व परिषद को पत्र लिखकर जांच की मांग की जाएगी। एसोसिएशन जिलाधिकारी से मुलाकात करके तहसील सदर में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग करेगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!