mahakumb

हिंदी साई-फाई सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म बैदा का ट्रेलर रिलीज, अब दर्शकों को बेसब्री से है 21 मार्च का इंतज़ार; पहली झलक ने किए रोंगटे खड़े !

Edited By Mamta Yadav,Updated: 11 Mar, 2025 03:59 PM

hindi sci fi supernatural thriller film baida s trailer released

सुधांशु राय की आगामी फिल्म बैदा, फिल्म जगत के इनसाइक्लोपीडिया आईएमडीबी (IMDb) के अनुसार नंबर 1 सबसे ज्यादा प्रतीक्षित फिल्म, का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। अपनी तरह की पहली साइंस-फिक्शन सुपरनैचुरल थ्रिलर का आधिकारिक ट्रेलर नोएडा के एक...

Up Desk, (आकाश गर्ग): सुधांशु राय की आगामी फिल्म बैदा, फिल्म जगत के इनसाइक्लोपीडिया आईएमडीबी (IMDb) के अनुसार नंबर 1 सबसे ज्यादा प्रतीक्षित फिल्म, का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। अपनी तरह की पहली साइंस-फिक्शन सुपरनैचुरल थ्रिलर का आधिकारिक ट्रेलर नोएडा के एक पीवीआर में फिल्म के निर्देशक पुनीत शर्मा और मुख्य कलाकार सुधांशु राय और शोभित सुजय की मौजूदगी में मंगलवार को रिलीज किया गया। एक तरफ जहाँ बैदा का ट्र्रेलर सिनेमा-प्रेमियों के दिलों पर राज कर रहा है, अब वे बड़ी बेसब्री से 21 मार्च को फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, ताकि सिनेमा हॉल में बड़े परदे पर इस मूवी का मजा लिया जा सके।
PunjabKesari
बता दें कि बैदा का नायक, जो कि एक फॉर्मर स्पाई है, दुष्ट शक्ति के इसी दुष्चक्र में फंस जाता है और पिशाच के भ्रम से भरे जाल को तोड़ने की ठान लेता है। ट्रेलर की कुछ झलकियां आध्यात्मिक संयोग और वैज्ञानिक ऊर्जा के एक दिलचस्प आयाम की भी झलक देती है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्टर और स्क्रिप्ट राइटर सुधांशु ने कहा, 'बैदा एक ऐसी फिल्म है, जिसमें प्लॉट और स्टोरी सबसे अहम है। बैदा की दुनिया में एक दिलचस्प, रहस्यमयी माहौल के साथ कई किरदार हैं, जो आपके दिलो दिमाग पर अपनी अमिट छाप छोड़ देंगे। रामबाबू का सफ़र एक ऐसी कहानी है जो पहले कभी बड़े पर्दे पर नहीं दिखाई गई। मेरे सभी प्रशंसकों को मेरा मेसेज है, इंतजार खत्म होने को है, आप सभी को होली और बैदा की शुभकामनाएं।'
PunjabKesari
बैदा नएपन के साथ कंप्लीट एंटरटेनमेंट पैकेज लेकर आया: पुनीत शर्मा
फिल्म के डायरेक्टर पुनीत शर्मा
ने कहा कि 'ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों को आखिरकार पता चल गया है कि 21 मार्च को जब वे बैदा देखने के लिए सिनेमाघरों में जाएंगे, तो उन्हें क्या अनुभव मिलेगा। आज के दर्शक ऐसे कंटेंट की मांग करते हैं, जो उन्हें और अधिक देखने के लिए उत्सुक करे। बैदा ऐसे ही नएपन के साथ कंप्लीट एंटरटेनमेंट पैकेज लेकर आया है।'
PunjabKesari
बैदा के कलाकारों में सुधांशु, शोभित, मनीषा राय, हितेन तेजवानी, तरूण खन्ना, सौरभ राज जैन, अखलाक अहमद (आजाद), दीपक वाधवा, सिद्धार्थ बनर्जी और प्रदीप काबरा सहित अन्य शामिल हैं। फिल्म के संपादक कंतारा और 777 चार्ली फेम प्रतीक शेट्टी हैं। फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर कार्तिक चेन्नोजी राव और रोनाडा बक्केश का है। बैदा को पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा देश भर में रिलीज़ किया जा रहा है, जो 21 मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!