योगीराज: कोरोना महामारी के बीच यूपी के 700 डॉक्टर अस्पतालों से गायब

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 16 Mar, 2020 04:22 PM

health minister says 700 missing government doctors to be

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने रविवार को कहा कि राज्य में लापता हुए 700 सरकारी डॉक्टर जल्द ही बर्खास्त किए जाएंगे। हरदोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के न्यू पीएचसी गौरी खालसा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के निरीक्षण में...

हरदोई: कोरोना महामारी के बीच देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से बड़ी और चाैंकाने वाली खबर सामने आई है। सूबे में 700 सरकारी डॉक्टर गायब मिले हैं। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि जब इतने बड़े पैमाने पर डॉक्टर ही गायब हैं तो कोरोना जैसी महामारी से प्रदेश कैसे निपटेगा। 

PunjabKesari
वहीं जब इस बारे में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राज्य में लापता हुए 700 सरकारी डॉक्टर जल्द ही बर्खास्त किए जाएंगे। हरदोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के न्यू पीएचसी गौरी खालसा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के निरीक्षण में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहां कि प्रदेश में ऐसे 700 चिकित्सक चिन्हित किए गए हैं, जो सरकारी अस्पतालों में नियुक्ति लेने के बाद या तो कहीं दूसरी जगह चले गए हैं या फिर उन्होंने बगैर बताए उच्च शिक्षा लेना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे डॉक्टरों की बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू हो गई है और एक डेढ़ महीने में इन सभी की सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी। 

PunjabKesari
स्वास्थ्य मंत्री ने जानलेवा बने कोरोना वायरस के बारे में कहा कि इस विषाणु से डरने की जरूरत नहीं है और सिर्फ ऐहतियात बरत कर इससे निपटा जा सकता है। देश में इसके 84 और उत्तर प्रदेश में कुल 13 मामले हैं। भारत इस वायरस से लडऩे के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर और हवाई अड्डों पर थर्मल स्कैनर लगाए गए हैं। बाहर से आने वालों का वीजा भी फिलहाल रोक दिया गया है।

गाैरतलब है कि अकेले उत्तर प्रदेश में अबतक कुल 13 काेराेना पाॊजिटिव मरीजाें की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा आगरा में 8, लखनऊ और गाजियाबाद में 2-2 जबकि नाेएडा में 1 लाेग काे संक्रमित पाया गया है। इन सभी का राजधानी दिल्ली में इलाज चल रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!