Edited By Pooja Gill,Updated: 11 Jan, 2025 02:57 PM
UP News: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने महाकुंभ 2025 को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उनके इस बयान के बाद विवाद बढ़ गया है। इस पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने पलटवार किया है...
UP News: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने महाकुंभ 2025 को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उनके इस बयान के बाद विवाद बढ़ गया है। इस पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि "उनका मतलब है कि महाकुंभ में केवल पापी ही आते हैं? क्या वे महाकुंभ में आए हैं? यदि वो पूर्ण निष्पाप हैं तो ऐसी पुण्यात्मा का तो दर्शन करना ही चाहिए। अनुरोध है कि रावण जी हम लोगों को दर्शन दें।''
'ऐसी पुण्यात्मा का तो दर्शन करना ही चाहिए'
जगद्गुरु शंकराचार्य ने चंद्रशेखर आजाद के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ''उनका मतलब है कि महाकुंभ में केवल पापी ही आते हैं? क्या वे महाकुंभ में आए हैं? यदि वो पूर्ण निष्पाप हैं तो ऐसी पुण्यात्मा का तो दर्शन करना ही चाहिए। उनसे अनुरोध है कि वो दर्शन दें।'' इससे आगे उन्होंने कहा, ''हम अपनी आस्था की वजह से यहां आए हैं। हम बहुत खुश हैं। इससे किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 'ऐसा कहने के पीछे उनका क्या उद्देश्य है? कि जो यहां जो लोग आए हुए हैं वो पापी लोग हैं? और जो नहीं आया वो पुण्यात्मा है? यही तात्पर्य है। तो ये जो परिभाषा है, ये विचार की चीज है।''
जो कुंभ में नहीं आया पुण्यात्मा है?
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने आगे कहा कि ''कुंभ में जो आया वो पापी, जो कुंभ में नहीं आया पुण्यात्मा है? उन्होंने पूछा कि क्या वो कुंभ में आए हैं? वो नहीं आए हैं, यहां आकर वक्तव्य दिया है या उन्होंने अपनी जगह पर रहकर वक्तव्य दिया है तो ठीक है, वो पुण्यात्मा होंगे। पुण्यात्मा हो तो अच्छी बात है, हमें क्या बाधा है? हम लोग यहां आए हैं तो निश्चित रूप से जाने-अंजाने कोई दोष-पाप होता है तो उसका निवारण महाकुंभ में होता है, ऐसी हमारी श्रद्धा है और ऐसा हमारे शास्त्रों का उल्लेख है। तो हम आए हैं यहां पर... अपनी भक्ति भगवती गंगा, यमुना, त्रिवेणी को समर्पित कर रहे हैं।
'महाकुंभ में वही लोग जाएंगे, जिन्होंने पाप किए हैं'
बता दें कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे, जिन्होंने पाप किए हैं। जिन्होंने पाप किए हैं, उन्हें ही जाना चाहिए। लेकिन क्या कोई यह बताता है कि कोई पाप कब करता है?"