mahakumb

Hamirpur News: 5 वर्षों से पेट दर्द की समस्यया से सूझ रही थी किशोरी, ऑपरेशन करने पर पेट से निकला 2 किलो बालों का गुच्छा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 04 Feb, 2025 03:20 PM

hamirpur news a teenager was suffering from stomach pain for 5 years

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की सदर कोतवाली से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां सदर कोतवाली क्षेत्र के एक अस्पताल में किशोरी का ऑपरेशन हुआ तो उसके पेट से 2 किलो बालों का गुच्छा निकला, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Hamirpur News, (रवींद्र सिंह): उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की सदर कोतवाली से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां सदर कोतवाली क्षेत्र के एक अस्पताल में किशोरी का ऑपरेशन हुआ तो उसके पेट से 2 किलो बालों का गुच्छा निकला, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि किशोरी को 1 वर्ष की उम्र से बाल खाने की आदत थी जो 5 साल तक खाए बाल पेट में इकट्ठा होकर गुच्छा बन गया। जिसके बाद पेट दर्द की समस्या से जूझ रही किशोरी का ऑपरेशन हुआ तो आमाशय से दो किलो बालों का गुच्छा निकला। शहर के निजी बृजराज हास्पिटल में युवती को ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मुख्यालय के नौबस्ता मोहल्ले में स्थित एक हास्पिटल के सर्जन डॉ. केके लाक्षाकर ने बताया कि पीड़ित किरतुआ गांव निवासी देशराज सोनकर अपनी बेटी रूपम (17) को अस्पताल में दिखाया। डॉक्टर ने ऑपरेशन किया तो आमाशय से दो किलो बालों का गुच्छा निकला।

मां गीता ने बताया कि वह करीब पांच साल से पेट दर्द की तकलीफ में थी। 20 जनवरी को भर्ती किया गया जिसका 22 को ऑपरेशन किया गया। उसे सोमवार को छुट्टी की गई इसके ऑपरेशन में करीब 40 हजार रुपये का खर्च हुआ है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!