कांग्रेस व भाजपा सरकार ने संविधान को इसकी असली मंशा के हिसाब से लागू नहीं किया: मायावती

Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Nov, 2024 01:12 AM

governments did not implement the constitution according to its true intent

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती ने कहा कि संविधान लागू होने के कई दशक बीत जाने के बावजूद केंद्र की सत्ता में रहीं कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारों ने संविधान को ठीक तरह से लागू नहीं किया।

Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती ने कहा कि संविधान लागू होने के कई दशक बीत जाने के बावजूद केंद्र की सत्ता में रहीं कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारों ने संविधान को ठीक तरह से लागू नहीं किया।

मायावती ने सिलेसिलेवार पोस्ट में कहा, “ देश का संविधान कोई दिखावटी चीज नहीं बल्कि इसको दिल से अंगीकार करके उसके अनुरूप व्यवहार करना भी बहुत जरूरी। ख़ासकर भारतीय संविधान ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ के मानवतावादी व कल्याणकारी उद्देश्यों को लेकर है ताकि यहाँ जात-पात मुक्त समतामूलक समाज की स्थापना हो व देश महान बने।” उन्होंने कहा “ देश में संविधान लागू होने के इतने दशकों के बाद भी जमीनी स्तर पर सही व सच्चे सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक लोकतंत्र का अभाव यह साबित करता है कि यहाँ सत्ता में रहने वाली खासकर कांग्रेस व भाजपा ने संविधान को इसकी असली जनकल्याणकारी मंशा के हिसाब से लागू नहीं किया जो अति-दुखद है।”

बसपा सुप्रीमो ने कहा “ दरिद्रता झेल रहे लगभग 140 करोड़ लोगों के भारत देश की पूंजी में विकास के जरिए जनता की गरीबी, बेरोजगारी एवं पिछड़ापन दूर करने का अपार जनहित व जनकल्याण का कार्य नहीं होना बल्कि कुछ मुट्ठीभर लोगों का विकास होना यहाँ हर संतुलन को बिगाड़ने वाला, जिससे बहु-अपेक्षित जनविकास कैसे संभव।आज ’संविधान दिवस’ पर बीएसपी संविधान की भूरि-भूरि प्रशंसा करती है किन्तु इसके मुख्य शिल्पी परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि तभी संभव जब उनके करोड़ों शोषित-उपेक्षित अनुयाइयों के जीवन में आरक्षण आदि के जरिए बेहतरी आएगी, जिसके लिए बीएसपी ही समर्पित।”

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!