पूर्व सांसद अतीक अहमद का भाई व पूर्व सपा विधायक अशरफ गिरफ्तार

Edited By Umakant yadav,Updated: 03 Jul, 2020 12:34 PM

former sp atiq ahmed s brother and former sp mla ashraf arrested

पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई और पूर्व सपा विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को शुक्रवार तड़के कौशांबी जिले से गिरफ्तार किया। अशरफ तीन साल से फरार था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

प्रयागराज: पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई और पूर्व सपा विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को शुक्रवार तड़के कौशांबी जिले से गिरफ्तार किया। अशरफ तीन साल से फरार था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अशरफ को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया गया और उसे कैंट थाने में पूछताछ के लिए रखा गया है।

अशरफ पर जिले के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। अशरफ को पकड़ने के लिए हाल ही में उसके करीबी कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी और पुलिस ने उसके ससुराल में भी कई बार दबिश दी थी। उन्होंने कहा कि अशरफ का भाई और पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद पहले ही तीन साल से जेल में बन्द है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!