गाजियाबादः घरों में कुत्ता पालने के लिए नगर निगम को देनी होगी फीस

Edited By Deepika Rajput,Updated: 14 Sep, 2019 12:24 PM

fees will have to be paid for raising a dog

शहरों में कुत्ता पालना जानवरों के प्रति प्रेम को ही नहीं दर्शाता बल्कि स्टेटस सिंबल भी है। सुरक्षा के लिहाज से घरों में पाले जाने वाले जानवरों में कुत्ता सबसे पहले नंबर पर आता है। वहीं कुत्ता पालने के शौकीन लोगों को यह खबर दुखी कर सकती है। अब घरों...

गाजियाबादः शहरों में कुत्ता पालना जानवरों के प्रति प्रेम को ही नहीं दर्शाता बल्कि स्टेटस सिंबल भी है। सुरक्षा के लिहाज से घरों में पाले जाने वाले जानवरों में कुत्ता सबसे पहले नंबर पर आता है। वहीं कुत्ता पालने के शौकीन लोगों को यह खबर दुखी कर सकती है। अब घरों में कुत्ता पालने के लिए नगर निगम को फीस देनी होगी।

नगर निगम से लेना होगा लाइसेंस
लाइसेंस लेने का यह फरमान गाजियाबाद में सुनाया गया है। शुक्रवार को नगर निगम की अहम बैठक हुई, जिसमें यह मुद्दा उठाया गया। नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कहा कि अक्सर लोग घरों में कुत्ते पालते हैं। उन्हें घुमाने के लिए सड़क पर लेकर जाते हैं। जहां पर वह गंदगी फैलाते हैं। जिसके कारण अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसकी शिकायत नगर निगम को लगातार स्थानीय लोगों के द्वारा मिल रही थी।

गंदगी फैलाने पर होगी सख्त कानूनी कार्रवाई
लोग कुत्ते पालने के शौकीन हैं तो अब उन्हें नगर निगम से लाइसेंस लेना होगा। इसके लिए हर साल 5 हजार रुपये नगर निगम में जमा कराने होंगे। इतना ही नहीं अगर कुत्ता पालने के बाद भी वह रोड और पार्क में गंदगी फैलाता नजर आता है तो इसके लिए मालिक को 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा। यदि जुर्माने के बाद भी यह गलती दोहराई जाती है तो इस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!