बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करना पिता को पड़ा भारी, आरोपियों ने गोलियों से भूनकर की निर्मम हत्या

Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Mar, 2021 09:54 AM

father shot dead after complaining of hathras molestation

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सासनीगेट क्षेत्र में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर आरोपियों ने खेत में काम कर रहे उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और....

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सासनीगेट क्षेत्र में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर आरोपियों ने खेत में काम कर रहे उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

इलाके की पुलिस उपाधीक्षक रूचि गुप्ता ने बताया है कि सासनी इलाके के नौजरपुर गांव में सोमवार शाम करीब साढ़े 3 बजे करीब 50 वर्षीय अमरीश अपने खेत में आलू की खुदाई करवा रहा था। उसी दौरान 4 हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय अमरीश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद अमरीश की पुत्री ने बताया कि उसके साथ की छेड़छाड़ की गई थी और उसकी शिकायत पिता ने थाने में कर दी थी।

उन्होंने बताया कि युवती के अनुसार उसके पिता की हत्या छेड़छाड़ की शिकायत करने पर गौरव शर्मा आदि ने की है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने 4 नामजद समेत 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!