पंचायत चुनाव: चौथे चरण में बुलंदशहर के 21 लाख 67 हजार मतदाताओं के हाथ में प्रत्याशियों का भाग्य

Edited By Umakant yadav,Updated: 23 Apr, 2021 02:01 PM

fate of candidates in the hands of 21 lakh 67 thousand voters of bulandshahr

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले में चौथे चरण में मतदान 29 अप्रैल को होगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 21 लाख 67 हजार मतदाता जिला पंचायत के 52, ग्राम प्रधान के 946, क्षेत्र पंचायत के 1325 एवं ग्राम पंचायत के 12147 सदस्य पद के लिए मतदान करेंगे।

बुलंदशहर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले में चौथे चरण में मतदान 29 अप्रैल को होगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 21 लाख 67 हजार मतदाता जिला पंचायत के 52, ग्राम प्रधान के 946, क्षेत्र पंचायत के 1325 एवं ग्राम पंचायत के 12147 सदस्य पद के लिए मतदान करेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत के 52, वार्ड हैं जिन पर सदस्य पद हेतु 532 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं ग्राम प्रधान के 946 पद हैं जिन पर 5841 उम्मीदवार मैदान में है। क्षेत्र पंचायत के 1325 सदस्य पद के लिए 5680 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं, वही ग्राम पंचायत सदस्य के 12147 पद हैं इसके सापेक्ष केवल 10202 उम्मीदवार मैदान में हैं।

कई सीटों पर किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। उन्होंने बताया कि सभी प्रत्याशियों को चुनाव निशान आवंटित कर दिए गए हैं। सबसे अधिक प्रत्याशी सिकंदराबाद ब्लॉक में और सबसे कम प्रत्याशी बीवी नगर ब्लॉक में। सभी सीटों के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे इसके लिए पूरे जिले को 38 जॉन और 172 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक जोन सेक्टर के लिए प्रथक प्रथक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। जनपद में 1490 मतदान केंद्र और 3593 मतदेय स्थल हैं। इनमें से 432 केंद्रों को संवेदनशील तथा 368 को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इन केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मतदान कराने हेतु 4312 पोलिंग पार्टियां बनी है। 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!