राजधानी लखनऊ में किसानों ने लगाई महापंचायत, सरकार पर साधा निशाना

Edited By Ramkesh,Updated: 03 Sep, 2021 06:03 PM

farmers held mahapanchayat in capital lucknow targeted the government

भारतीय किसान यूनियन अपनी मांग को लेकर सरकार के प्रति सख्त रुख अपनाए हुए है। गन्ना मूल्य को लेकर एक बार फिर किसानों ने राजधानी लखनऊ में महापंचायत लगाई। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने...

लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन अपनी मांग को लेकर सरकार के प्रति सख्त रुख अपनाए हुए है। गन्ना मूल्य को लेकर एक बार फिर किसानों ने राजधानी लखनऊ में महापंचायत लगाई। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, भाजपा ने चुनाव के दौरान नारा दिया था  न अत्याचार न भ्रष्टाचार यूपी में मोदी सरकार। परंतु साढ़े चार साल में सरकार ने गन्ना के भाव में 10 रूपये की मात्रा बढ़ोत्तरी की है। उन्होंने कहा, सरकार से हमारी मांग किसानों के बकाया मूल्य पर ब्याज सहित तुरंत उनके खाते में भेजे।  प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को 15000 हजार रुपये मासिक भत्ता और 60 साल से ऊपर बुजुर्ग किसानों को 5000 हजार पेंशन का नियम बनाए। उन्होंने इस दौरान 13 सूत्रीय मांग की। 

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, जब जनता के पास बिजली का कनेक्शन लेने का पैसा नहीं था तो वह बिल कहा से जमा करेगी। राकेश सिंह चौहान ने कहा, किसानों मजदूरों को सरकार 300 यूनिट बिजली फ्री देने की योजना बनाए जिससे गरीब जनता को इसका लाभ मिल सके।  13 सूत्री मांगों को लेकर राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित किला चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत लगाई। इस दौरान कई किसान नेताओं ने अपने विचार प्रकट किए। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!