इटावा: साड़ी खरीदने बाजार आई महिला पर फेंका तेजाब, बगल में खड़ी एक अन्य महिला के जले कपड़े

Edited By Umakant yadav,Updated: 14 Jun, 2021 07:44 PM

etawah acid thrown on a woman who came to the market to buy a saree

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोतवाली इलाके में तिकोनिया के पास साड़ी लेने बाजार आई एक महिला पर अज्ञात व्यक्ति ने तेजाब फेंक दिया और मौके से फरार हो गया।

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोतवाली इलाके में तिकोनिया के पास साड़ी लेने बाजार आई एक महिला पर अज्ञात व्यक्ति ने तेजाब फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है।  

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि आज दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास गांधीनगर की रहने वाली एक महिला अपनी बहन के साथ मुख्य बाजार पक्की सराय में साड़ी खरीदने आई हुई थी। महिला जब दुकान पर साड़ी देख रही थी उसी वक्त किसी ने पीछे से उस पर तेजाब फेंक दिया। महिला को अस्पताल भेज दिया गया है। इस दौरान महिला के बगल में खड़ी एक अन्य महिला के पर तेजाब गिरने से उसके कपड़े जल गए।       

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!