Edited By Imran,Updated: 22 Nov, 2024 02:04 PM
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रख्यात पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ का आज लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है। अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए दिलजीत गुरूवार को लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने शाम-ए-अवध का खूब लुत्फ उठाया । दिलजीत के लिए लखनऊ का दौरा काफी...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रख्यात पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ का आज लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है। अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए दिलजीत गुरूवार को लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने शाम-ए-अवध का खूब लुत्फ उठाया । दिलजीत के लिए लखनऊ का दौरा काफी यादगार और खास अनुभव रहेगा। उन्होंने नवाबी नगरी के प्रसिद्ध चौक इलाके में माखन मलाई खाई और गुरुद्वारे में माथा टेका।
चौक में माखन मलाई का उठाया लुत्फ
दिलजीत दोसांझ ने चौक की फेमस माखन मलाई का आनंद लिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने माखन मलाई खाने के बाद दुकानदार को 500 का नोट दिया। साथ ही बचे हुए पैसे भी वापस नहीं लिए लोग दिलजीत के इस अंदाज़ को खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि दिलजीत काफी देर तक दुकान पर रुके थे। इतना ही नहीं उन्होंने इसके बाद दुकान के आसपास का वीडियो भी शूट कराया। इस दौरान उन्होंने माखन मलाई के दुकानदार और उनकी टीम के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। लखनऊ दौरे के दौरान दिलजीत दोसांझ ने एक और धार्मिक स्थल ऐतिहासिक गुरुद्वारा यहियागंज का दौरा कर वहां माथा टेका। गुरुद्वारे के सेवादार मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि दिलजीत ने यहां बहुत श्रद्धा के साथ माथा टेका और कुछ समय बाद गुरुद्वारे से निकल गए।
दिलजीत का लखनऊ कंसर्ट
इस दौरे का मुख्य आकर्षण दिलजीत का इकाना स्टेडियम में आयोजित म्यूजिक कॉन्सर्ट है। यहां वह अपने फैंस के सामने शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं। दिलजीत के इस कॉन्सर्ट में भारी संख्या में लोग पहुंचने वाले हैं। जिसे लेकर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।