शादी के 20 मिनट बाद भागी दुल्हन… 2 दिन बाद अचानक लौटने की जिद—लेकिन दूल्हे ने ऐसा जवाब दिया कि हर कोई रह गया सन्न!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Dec, 2025 06:54 AM

deoria s 20 minute wedding bride wants to return now the groom rejects her

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक अजीबो–गरीब मामला सामने आया है। जहां शादी के महज 20 मिनट बाद ही ससुराल छोड़कर चली गई दुल्हन अब वापस आने की इच्छा जता रही है। लेकिन दूल्हा अब उसे घर लाने को तैयार नहीं है। उसका कहना है कि इस पूरी घटना...

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक अजीबो–गरीब मामला सामने आया है। जहां शादी के महज 20 मिनट बाद ही ससुराल छोड़कर चली गई दुल्हन अब वापस आने की इच्छा जता रही है। लेकिन दूल्हा अब उसे घर लाने को तैयार नहीं है। उसका कहना है कि इस पूरी घटना ने उसकी इज्जत और पैसा दोनों बर्बाद कर दिए।

दूल्हे ने कहा– 'अब लौटने का सवाल ही नहीं, इज्जत खत्म हो गई'
दूल्हे ने एक निजी न्यूज चैनल से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि 27 नवंबर को दुल्हन ने उसे फोन किया और वापस आने की इच्छा जताई। लेकिन युवक ने साफ मना कर दिया। दूल्हे के कहा कि अब क्या बचा है? पूरी इज्जत मिट्टी में मिल गई। मैं तो किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहा। शादी में मेरे 5 लाख रुपए खर्च हो गए और सब बर्बाद हो गया। दूल्हा बनिया बिरादरी से है और भलुअनी चौराहे पर भुजा (नमकीन) की दुकान चलाता है।

ससुराल पहुंचकर 20 मिनट में बुला लिया पुलिस को
दूल्हे ने बताया कि शादी 25 नवंबर को हुई थी और 26 नवंबर को दुल्हन विदा होकर उसके घर पहुंची थी। मोहल्ले की महिलाएं चेहरा दिखाई की रस्म के लिए पहुंची थीं, तभी अचानक दुल्हन ने अपने मायके फोन कर दिया कि वह यहां नहीं रह पाएगी। परिवार वाले और ससुराल के लोग हैरान रह गए। उन्होंने बदनामी का हवाला देकर उसे समझाने की कोशिश भी की, लेकिन दुल्हन नहीं मानी। इसके बाद दुल्हन ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया और अपने वकील को भी मौके पर बुला लिया।

पंचायत बैठी, लिखापढ़ी हुई और शादी खत्म
जब लड़की के परिवार वाले पहुंचे तो उन्होंने भी अपनी बेटी को मनाने की कोशिश की, लेकिन वह वापस ससुराल में रहने को तैयार नहीं हुई। आखिरकार पंचायत बैठी और फैसला हुआ कि दोनों परिवार किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे का सामान वापस लौटाया और शादी को खत्म करने पर सहमति बनी। दुल्हन अपने परिवार के साथ लौट गई।

बहुभोज की तैयारी भी बेकार गई
दूल्हे ने बताया कि 28 नवंबर को घर पर बहुभोज (रिसेप्शन) का पूरा इंतजाम हो चुका था। लेकिन दुल्हन के अचानक चले जाने और शादी टूटने से पूरा कार्यक्रम रद्द हो गया और सारा खर्च बेकार चला गया।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!