दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं- दो महीने के अंदर कुलदीप सेंगर को हो फांसी

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 31 Jul, 2019 02:57 PM

delhi women s commission president says kuldeep sengar hanged within

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने यूपी की नई राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। स्वाति ने उन्नाव रेप पीड़िता का मामला उठाते हुए बीजेपी विधायक की बर्खास्गी और मामले को फ़ास्टट्रैक कोर्ट में ले जाकर फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की...

लखनऊ/नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने यूपी की नई राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। स्वाति ने उन्नाव रेप पीड़िता का मामला उठाते हुए बीजेपी विधायक की बर्खास्तगी और मामले को फ़ास्टट्रैक कोर्ट में ले जाकर फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की है।

मुलाकात के बाद स्वाति मालीवाल ने बताया कि, 'मेरी आनंदीबेन पटेल से मुलाकात हुई है। उनसे योगी जी से पीड़िता से मिलने के लिए रिक्वेस्ट की है और लड़की को प्रॉपर मुआवजा दिलाने की बात कही है। साथ ही कहा है कि पीड़िता को एयरलिफ्ट कराकर दिल्ली के बेस्ट हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए भी कहा है।'

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने राज्यपाल से पीड़िता के केस को फास्टट्रैक कोर्ट में चला कर हर हाल में कुलदीप को 2 महीने में फांसी की सजा दिलाने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल से कुलदीप सिंह की विधायकी खत्म किए जाने का भी अनुरोध किया है। स्‍वाति मालीवाल ने कुलदीप सिंह सेंगर को तत्‍काल बीजेपी से बाहर करने की भी मांग की।

इतना ही नहीं स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि पूरी बीजेपी कुलदीप सिंह सेंगर के साथ मिली हुई है। उन्होंने कहा कभी बीजेपी का लिंक सामने आ रहा है तो कभी पता चलता है कि सपा के नेता के ट्रक से एक्सीडेंट हुआ। उन्होंने कहा कि आज यह भी पता चला कि रेप पीड़िता के एक्सीडेंट के मामले में सरकार के एक मंत्री का दामाद भी आरोपी है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि अगर आज कुलदीप बच गया तो सभी निर्भया के मुंह पर तमाचा की तरह होगा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!