खेत में मिला चाकू से गोदा हुआ दलित युवक का शव, शरीर पर थे कई वार के निशान, फोन आने पर घर से निकला था शख्स

Edited By Purnima Singh,Updated: 02 Nov, 2025 12:26 PM

dalit youth stabbed to death

मुजफ्फरनगर जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक दलित युवक की चाकू से प्रहार करके हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी......

Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक दलित युवक की चाकू से प्रहार करके हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने संवाददाताओं को बताया कि पीड़ित की पहचान 29 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उसका शव शनिवार को ककरोली थाना क्षेत्र के गढ़ी फिरोजाबाद गांव में एक गन्ने के खेत में मिला और शरीर पर चाकू के कई वार किए जाने के निशान हैं। 

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से खून से सना एक चाकू और युवक की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बंसल के मुताबिक, सोनू किसी का फोन आने के बाद घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हमलावरों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!