Edited By Purnima Singh,Updated: 02 Nov, 2025 12:26 PM

मुजफ्फरनगर जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक दलित युवक की चाकू से प्रहार करके हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी......
Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक दलित युवक की चाकू से प्रहार करके हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने संवाददाताओं को बताया कि पीड़ित की पहचान 29 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उसका शव शनिवार को ककरोली थाना क्षेत्र के गढ़ी फिरोजाबाद गांव में एक गन्ने के खेत में मिला और शरीर पर चाकू के कई वार किए जाने के निशान हैं।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से खून से सना एक चाकू और युवक की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बंसल के मुताबिक, सोनू किसी का फोन आने के बाद घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हमलावरों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।