Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 29 Jul, 2020 01:26 PM

इंसानों का बेजुबान जानवरों के पर कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं अब मेरठ से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने पहले बेजुबान जानवर को गला घोंटकर मौत के घाट उतार डाला और फिर मृत बेजुबान जानवर...
मेरठः इंसानों का बेजुबान जानवरों के पर कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं अब मेरठ से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने पहले बेजुबान जानवर को गला घोंटकर मौत के घाट उतार डाला और फिर मृत बेजुबान जानवर को स्कूटी पर रखकर ले गया। युवक की ये सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई।

घटना मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्रीनगर इलाके के सेक्टर 2 की है। जहां एक युवक ने सड़क पर एक कुत्ते पर पहले डंडे से वार किया और जब कुत्ता बेसुध होकर गिर गया तो युवक ने कुत्ते के गले पर पैर रख दिया। जब तक कुत्ते की मौत नही हो गई तब तक युवक ने कुत्ते के गले से पैर नही हटाया। घटना को अंजाम देने के बाद युवक मृत कुत्ते को उठाकर स्कूटी पर रखकर ले गया। बेज़ुबान जानवर पर युवक की क्रूरता कि ये सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
वहीं इस घटना से सवाल ये उठता है कि क्या आज के इस मौजूदा दौर में इंसान इंसानियत को भूल चुका है और बेज़ुबान जानवरों के साथ इस तरह का कृत्य कर था है, जोकि इंसानियत को शर्मसार कर रहा है।