Corona Vaccine: बुजुर्गों और 45 साल के ऊपर वाले लोगों को आज से टीका लगना शुरू

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 01 Mar, 2021 12:05 PM

corona vaccine elderly and people above 45 years begin

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस टीकाकरण के तीसरे चरण की सोमवार को शुरूआत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल में तीसरे चरण के वैक्सिनेशन का निरीक्षण किया। सिविल अस्पताल में सोमवार को दस बजे से 60...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस टीकाकरण के तीसरे चरण की सोमवार को शुरूआत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल में तीसरे चरण के वैक्सिनेशन का निरीक्षण किया। सिविल अस्पताल में सोमवार को दस बजे से 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगना शुरू हो गया। अस्पताल में 45 वर्ष से ऊपर की उम्र के ऐसे लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है जो गंभीर रूप से बीमार हैं और उनके जल्दी कोरोना की चपेट में आने का खतरा है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी अजय घई ने कहा कि सरकार की ओर से टीकाकरण की तैयारी पूरी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए आज से बुजुर्गों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने का अभियान शुरू हो गया है। पहले दिन सभी 75 जिलों में तीन- तीन टीकाकरण केंद्रों पर 100-100 लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इस तरह 225 केंद्रों पर पहले दिन 22500 लोगों को टीका लगाया जायेगा। वर्ष 2021 में 60 वर्ष की उम्र पूरी करने वालों को भी वैक्सीन लगवाने की सुविधा दी जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!