Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 May, 2025 08:52 AM

Lucknow News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत देश की सुरक्षा को लेकर जारी गतिविधियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार राष्ट्र को संबोधित किया। बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर दिए गए इस संदेश में पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि यह युग ना तो युद्ध का है...
Lucknow News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत देश की सुरक्षा को लेकर जारी गतिविधियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार राष्ट्र को संबोधित किया। बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर दिए गए इस संदेश में पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि यह युग ना तो युद्ध का है और ना ही आतंकवाद के लिए कोई स्थान होना चाहिए।
PM मोदी का स्पष्ट संदेश: आतंकवाद के लिए अब कोई सहनशीलता नहीं
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आतंकवाद को दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा करार देते हुए कहा, "यह युग ना युद्ध का है और ना आतंकवाद का। लेकिन आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित विश्व के लिए इसका खात्मा जरूरी है। प्रधानमंत्री ने परोक्ष रूप से पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि अगर वह अपने आतंकी ढांचे को खत्म नहीं करता, तो वह दिन दूर नहीं जब आतंकवाद उसी को निगल जाएगा।
CM योगी का तीखा जवाब: ‘सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करने वालों को मिटा दिया जाएगा’
पीएम मोदी के राष्ट्र को संबोधन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे “नए भारत की नीति का स्पष्ट ऐलान” बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सैन्य अभियान नहीं, ये भारत की बहनों-बेटियों के सम्मान की रक्षा का संकल्प है। जो भी हमारे देश की माताओं-बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने की कोशिश करेगा, उसका अस्तित्व मिटा दिया जाएगा। सीएम योगी ने भारत की सेना को नमन करते हुए प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि “अब भारत चुप नहीं बैठेगा, हर वार का जवाब हमारी शर्तों पर होगा।”
'ऑपरेशन सिंदूर' क्या है?
हालांकि सरकार की ओर से 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विस्तार से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन जानकारों के मुताबिक यह एक उच्चस्तरीय जवाबी कार्रवाई है जो सीमा पार आतंकवादी नेटवर्क और उनके संरक्षकों के खिलाफ की जा रही है।