‘काकोरी ट्रेन एक्शन' के शताब्दी महोत्सव मनाएगी सरकार, CM योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश

Edited By Imran,Updated: 03 Aug, 2024 06:21 PM

cm yogi gave instructions to the officials

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि सरकार ‘काकोरी ट्रेन एक्शन' के शताब्दी महोत्सव को पूरे राज्य में विभिन्न गतिविधियों के साथ वर्षपर्यंत धूमधाम से मनाएगी। योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि सरकार ‘काकोरी ट्रेन एक्शन' के शताब्दी महोत्सव को पूरे राज्य में विभिन्न गतिविधियों के साथ वर्षपर्यंत धूमधाम से मनाएगी। योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में ‘काकोरी ट्रेन एक्शन' शताब्दी महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओं में ‘काकोरी ट्रेन एक्शन' अत्यंत महत्वपूर्ण घटना है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव को पूरे राज्य में विभिन्न गतिविधियों के साथ वर्षपर्यंत धूमधाम से मनाएगी तथा नौ से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया जाएगा । कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘काकोरी ट्रेन एक्शन' के शताब्दी महोत्सव की शुरुआत आगामी नौ अगस्त से होगी। उनका कहना था कि इस अवसर पर शहीद स्मारकों, स्मृति स्थलों, अमृत सरोवरों के तट पर वृहद रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि समारोह में शहीदों के परिजनों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाए तथा इन कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों, किशोरों, युवाओं का सहयोग एवं सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन, 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं, स्थलों एवं आजादी के ज्ञात-अज्ञात नायकों के संबंध में ‘बुकलेट' तैयार कराई जाए तथा प्रभात फेरी, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, सुलेख-निबंध, वाद-विवाद, भाषण आदि प्रतियोगिताएं कराई जाएं एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जनपद एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विजेता बच्चों को काकोरी स्मारक स्थल का भ्रमण भी कराया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन कार्यक्रमों से केंद्र एवं प्रदेश सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ें। उनके अनुसार पर्यटन एवं संस्कृति विभाग इस आयोजन का नोडल विभाग है और वह अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर आयोजनों की तैयारी सुनिश्चित करे। योगी ने कहा कि पुलिस, ‘पीएसी', होमगार्ड, ‘पैरामिलिट्री', एनसीसी एवं स्कूलों के बैंड का प्रशिक्षण कराते हुए नौ से 15 अगस्त प्रदेश के शहीद स्थलों, स्मारकों इत्यादि पर राष्ट्रधुन एवं राष्ट्रभक्ति के गीत बजाए जाएं। 

योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहीद स्मारकों, अमृत सरोवरों एवं अमृत वाटिकाओं पर 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम आयोजित कर शहीद स्मृति उपवन की स्थापना की जाए और लगभग 100 पौधे रोपे जाएं। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश ने सर्वाधिक झंडे फहराने का रिकॉर्ड बनाया। 'काकोरी ट्रेन एक्शन' भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों द्वारा ब्रिटिश राज के विरुद्ध क्रांति के इरादे से हथियार खरीदने के लिए ब्रिटिश सरकार का खजाना लूट लेने की एक ऐतिहासिक घटना थी जो नौ अगस्त 1925 को लखनऊ के काकोरी में घटी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!