लखनऊ में चंद्रशेखर ने पुलिस पर लगाया नजरबंद करने का आरोप, VVIP गेस्ट हाउस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Mar, 2020 11:23 AM

chandrashekhar accuses police of house arrest in lucknow

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रविवार शाम को लखनऊ में थे वह यहां अपने संगठन को मजबूत करने आए है। चंद्रशेखर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि '''' मैं यहां अपने संगठन को मजबूत करने और उनकी परेशानियों को दूर करने आया हूं । इसके साथ ही उप्र में सीएए...

लखनऊः भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रविवार शाम को लखनऊ में थे वह यहां अपने संगठन को मजबूत करने आए है। चंद्रशेखर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि '' मैं यहां अपने संगठन को मजबूत करने और उनकी परेशानियों को दूर करने आया हूं । इसके साथ ही उप्र में सीएए, एनपीआर और एनआरसी के आंदोलन को कैसे करना है इसे लेकर रणनीति बनाने आया हूं । '' उनसे जब पूछा गया कि क्या आपको सरकारी गेस्ट हाउस से बाहर निकलने से रोका गया है तो इस पर उन्होंने कहा, ''मुझे जानकारी नहीं है लेकिन भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मुझे उम्मीद है कि हमें नजरबंद किया गया है। बाकी आप लखनऊ पुलिस से इस बारे में जानकारी हासिल कर लें।'' 

दिल्ली हिंसा पर चंद्रशेखर ने कहा कि यह प्रायोजित है और बहुत ही दुखद है। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में तीन दिन तक हिंसा जारी रही और गृह मंत्री वहां थे । उनके पास इतनी ताकत है कि वह एक घंटे में इसे रोक सकते है लेकिन हिंसा को रोका नहीं गया। मुझे दुख है दिल्ली में जो हुआ उससे पूरे देश का अमन और भाईचारा टूटा, हम प्रयास करेंगे सभी लोगो से अपील करेंगे कि अमन और शांति बना कर रखें।''

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ''उन्हें नजरबंद नही किया गया, हमें जानकारी मिली थी कि वह शहर में है तो हम यहां शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिये हैं।'' पुलिस अधिकारी से पूछा गया कि क्या उन्हेंघंटाघर (जहां महिलायें नागरिकता कानून के विरोध में धरना दे रही हैं) जाने की इजाजत है, इस पर पुलिस ने कहा कि उनके कही जाने पर कोई रोक नहीं है वह कहीं भी जा सकते है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!