Edited By Harman Kaur,Updated: 17 Sep, 2023 01:21 PM

Ambedkarnagar News: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में 3 युवकों की छेड़खानी में एक छात्रा की जान चली गई। इस मामले में अब मृतका के पिता का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि पहले ही उनकी बीवी की मौत हो चुकी है....
Ambedkarnagar News: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में 3 युवकों की छेड़खानी में एक छात्रा की जान चली गई। इस मामले में अब मृतका के पिता का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि पहले ही उनकी बीवी की मौत हो चुकी है। अब मनचलों की छेड़खानी की वजह से मेरी बेटी भी चली गई। पिता ने कहा कि बेटी ने बताया था कि गांव के दो युवक उसे परेशान करते है। इसलिए मैं बेटी के साथ जाता था, लेकिन घटना वाले दिन किसी काम की वजह से नहीं जा पाया और ये सब हो गया।

कई महीनों से कर रहे थे परेशान
सूत्रों के मुताबिक छात्रा की एक सहेली ने जानकारी दी कि आरोपी रोज छात्रा को परेशान करते थे। रोज साथ चलने के लिए कहते थे। इतना ही नहीं साथ न चलने पर धमकियां भी देते थे। आरोपी शहवाज, अरवाज और फैसल के साथ और लड़के भी रहते थे। ये सब मिलकर उसे परेशान करते थे। छात्रा की सहेली ने कहा कि वो अक्सर मुझसे कहती थी कि पापा वैसे भी अकेले हैं, भाई भी छोटे हैं। उन लोगों को ये सब कभी बताना नहीं चाहती हूं। अगर उनको पता चल गया तो वो लोग मेरा स्कूल ही छुड़ा देंगे। समझ नहीं आता कैसे इन लोगों से पीछा छुड़वाऊं।

जानें क्या था पूरा मामला?
बता दें कि छात्रा हीरापुर बाजार से स्थित एक विद्यालय से पढ़कर वापस अपने घर को लौट रही थी। इसी बीच तीन मनचे छात्रा के साथ बीच सड़क पर छेड़खानी करते है। जब इतने से भी नहीं मन भरा तो आरोपियों ने उसका दुपट्टा खीच लिया। जिससे छात्र बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर गिर गई। वहीं पीछे से मनचलों का एक और साथी आ रहा था जिसने बाइक छात्रा पर चढ़ा दी जिससे उसकी मौत हो गई। सड़क किनारे लगी सीसीटीवी में घटना कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे मनचलों ने पहले छात्रा का दुप्पा खींचा, जिससे वह लड़खड़ा कर गिर गई और फिर पीछे से आई बाइक ने उसे रौंद दिया।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस सूत्रों ने बताया एक छात्रा की बाइक सवार ने रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पुलिस ने एफआईआर में छेड़खानी का भी जोड़ दिया है। अधिकारियों ने बताया कि तीन शोहदे को हिरासत में ले लिया है और छात्रा के शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों की माने तो आए दिन ये दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाले मनचले छात्रा के साथ छेड़खानी किया करते थे,जिसकी शिकायत भी छात्रा अपने परिजनों से कर चुकी थी। परिजन कई बार छात्रा के आगे पीछे चोरी छिपे उन्हें पकड़ने के लिए लगे लेकिन ये शातिर किस्म के मनचले परिजनों के हाथ नही लग सके जिसकी वजह से छात्रा को अपनी जान गवानी पड़ी।