Edited By Imran,Updated: 20 Mar, 2025 12:33 PM
पूरे देश में मुगल शासक औरंगजेब को राजनीति हो रही है, इसी बीच यूपी के कानपुर जिले में बजरंग दल वालों ने बिना पुलिस की अनुमति के औरंगजेब का पुतला फूंक दिया। जिसके बाद पुलिस ने बजरंग दल के नेता समेत 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Kanpur News: पूरे देश में मुगल शासक औरंगजेब को राजनीति हो रही है, इसी बीच यूपी के कानपुर जिले में बजरंग दल वालों ने बिना पुलिस की अनुमति के औरंगजेब का पुतला फूंक दिया। जिसके बाद पुलिस ने बजरंग दल के नेता समेत 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक पक्ष के द्वारा मांग की जा रही है। इसी मुद्दे को लेकर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मोतीझील स्थित शिवाजी की प्रतिमा के सामने औरंगजेब का पुतला फूंका था। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पुतला फूंकने के मामले में किसी से अनुमति नहीं ली गई थी।
एसआई ने दर्ज कराया मुकदमा
कानपुर में शांति कायम करने के लिए बीएनएस की धारा 163 लागू की गई है। इसके बाद भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसका उलंघन किया और पुतला फूंककर शांतिभंग करने का प्रयास किया। मामले में वीडियो के आधार पर एसआई विपिन कुमार ने स्वरूप नगर थाने में बजरंगदल उत्तर जिला संयोजक रह चुके कृष्णा तिवारी, सुमित, अनिल, अलोक और 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रमजान, गंगामेला जैसे त्योहारों को ध्यान में रखकर कार्रवाई की गई है।