दलित अधिकारी को पानी नहीं पिलाने के सिलसिले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Aug, 2018 04:13 PM

case against 6 people for not providing water to dalit officer

जिले की उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दलित होने के कारण पानी नहीं पिलाने के मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। छह आरोपियों में 3 ग्राम प्रधान, एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, एक क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा एक कोटेदार शामिल हैं...

कौशांबीः जिले की उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दलित होने के कारण पानी नहीं पिलाने के मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। छह आरोपियों में 3 ग्राम प्रधान, एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, एक क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा एक कोटेदार शामिल हैं।

उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर सीमा डीपीआरओ के निर्देश पर मंगलवार 31 जुलाई को विकास कार्यों की समीक्षा करने मंझनपुर विकास खण्ड के अंबावा पूरब गांव गईं थी। वहां उनकी बोतल का पानी खत्म होने पर उन्होंने वहां मौजूद पदाधिकारियों से पानी मांगा। लेकिन सभी ने दलित होने के कारण उन्हें पानी देने से इनकार कर दिया।

अधिकारी ने जब ग्रामीणों से पानी मांगा तो उन्हें भी इशारा करके मना कर दिया गया। डॉक्टर सीमा ने कल बुधवार को जिलाधिकारी मनीष वर्मा से इस संबंध में लिखित शिकायत की।

जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने अंबावा पूरब के ग्राम प्रधान शिवसंपत, ग्राम भैला मकदूमपुर के प्रधानपति पवन यादव, ग्राम संइबसा के प्रधान अंसार अली, ग्राम अंबावा पुरब के क्षेत्र पंचायत सदस्य झल्लर तिवारी, ग्राम अंबावा पूरब के कोटेदार राजेश सिंह तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रविदत्त मिश्रा के खिलाफ एससी-एसटी कानून के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि प्रकरण की बारीकी से जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।     

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!