UP में बस सेवाएं हुई शुरू, परिवहन मंत्री ने बस में चढ़कर यात्रियों को कराया सेनेटाइज

Edited By Umakant yadav,Updated: 01 Jun, 2020 05:41 PM

bus services started in up transport minister got passengers sanitized bus

रविवार को योगी सरकार की गाइडलाइन के बाद यूपी परिवहन विभाग को बसे चलाने की अनुमति मिल गई है। इसी बीच सोमवार को रोडवेज के 49वें स्थापना दिवस के अवसर पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया और परिवहन विभाग के एमडी राजशेखर कैसरबाग बस स्टेशन ...

लखनऊ: रविवार को योगी सरकार की गाइडलाइन के बाद यूपी परिवहन विभाग को बसे चलाने की अनुमति मिल गई है। इसी बीच सोमवार को रोडवेज के 49वें स्थापना दिवस के अवसर पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया और परिवहन विभाग के एमडी राजशेखर कैसरबाग बस स्टेशन का मुआयना करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। मंत्री ने खुद बस में चढ़कर यात्रियों को सेनेटाइज कराया और उन्हें शोसल डिस्टेंसिंग के बारे में अवगत कराया।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि बस चलाने से पहले ड्राइवर, कंडक्टर व यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग, मास्क, सैनिटाइज करना सभी के लिए अनिवार्य है। फिलहाल अभी अंतर्जनपदीय बसें चलाई जा रही हैं। सरकार के अग्रिम आदेश के बाद अन्य राज्यों में बस सेवायें शुरू होंगी।
PunjabKesari
बता दें कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में आज से बस सेवा शुरू कर दी गई है। वहीं राजधानी के आलमबाग बस स्टेशन पर पहुंचे यूपी परिवहन विभाग के एमडी राजशेखर ने बस स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान एमडी ने सभी बस कंडक्टर, ड्राइवर व पैसेंजर्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का दिशा-निर्देश दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!