महराजगंज में पलटी स्कूली बच्चों से भरी बस; पांच छात्राएं घायल, मची चीख-पुकार

Edited By Pooja Gill,Updated: 14 Nov, 2024 01:58 PM

bus full of school children overturned

Maharajganj Accident: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां पर सुबह छात्राओं से भरी एक स्कूल की बस पलट गई। इस हादसे में पांच बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई...

Maharajganj Accident: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां पर सुबह छात्राओं से भरी एक स्कूल की बस पलट गई। इस हादसे में पांच बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बस का शीशा तोड़कर बच्चों को बस से बाहर निकाला। कुछ बच्चों को गंभीर और कुछ को मामूली चोटें आई है। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुई।

कोहरे की वजह से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैरिया के रानीपुर रजवाहा नहर पुल के पास मदरसा की छात्राओं से भरी बस सुबह सात बजे अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट खेत में पलट गई। घटना में पांच छात्राएं घायल हो गई, जिसमें एक को अधिक चोट लगने के कारण प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि शेष चार को मामूली चोटें आईं है। यह हादसा कोहरे की वजह से हुआ है, आज सुबह जिले में कोहरा छाया हुआ था।

पुलिस कर रही मामले की जांच
हादसे की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, कई छात्राओं के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए और छात्राओं को अपने घर लेकर चले गए। जबकि अन्य छात्राओं को सुरक्षित घर भेजवाया गया। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। बस फिटनेस समाप्त और रजिस्ट्रेशन निरस्त होने के बाद भी अवैध रूप से संचालित हो रही थी। एआरटीओ विनय कुमार ने बताया कि बस का रजिस्ट्रेशन गोरखपुर आरटीओ कार्यालय में हुआ था, जिसका रजिस्ट्रेशन काफी पहले ही निरस्त किया जा चुका है। फिटनेस भी समाप्त हो चुका है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः 'छात्रों की भावनाओं का राजनीतिकरण कर रहे हैं अखिलेश...' केशव मौर्य ने लगाया सपा प्रमुख पर माहौल बिगाड़ने का आरोप
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के निर्णय के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को आज चार दिन हो गए है। चौथे दिन भी अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस के साथ जबरदस्त नोकझोंक और हाथापाई हुई है। बैरिकेड तोड़े गए है और तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस आंदोलन को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है।

​​​​​​​

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!