दिल्ली से वाराणसी के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, DPR एक साल में होगी तैयार

Edited By Ajay kumar,Updated: 30 Jan, 2020 12:05 PM

bullet train will run between delhi and varanasi dpr will be ready in a year

देश को जल्द हाई स्पीड और सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर का तोहफा मिलने वाला है। भारतीय रेल ने 6 कॉरिडोर को चिह्नित किया है। इसकी डीपीआर एक...

लखनऊः देश को जल्द हाई स्पीड और सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर का तोहफा मिलने वाला है। भारतीय रेल ने 6 कॉरिडोर को चिह्नित किया है। इसकी डीपीआर एक साल में तैयार हो जाएगी। इसमें ट्रेन की रफ्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। जिन 6 कॉरिडोर को चिह्नित किया गया है उनमें प्रदेश की नोएडा, आगरा, लखनऊ, वाराणसी भी शामिल है। इसके अलावा दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु हैं।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बताया कि "रेलवे ने हाई स्पीड और सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर को चिह्नित किया है। यह एक साल के अंदर तैयार कर ली जाएगी। भूमि उपलब्धता और इन रूटों पर ट्रैफिक क्षमता का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद यह तय किया जाएगा कि कौन हाई स्पीड और कौन सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर होगा।6 कॉरिडोर में दिल्ली-नोएडा-आगरा-वाराणसी के बीच 865 किलोमीटर की दूरी भी शामिल है।

बुलेट ट्रेन मोदी सरकार का है ड्रीम प्रोजेक्ट
बता दें कि बुलेट ट्रेन मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। मोदी ने सितंबर 2017 में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की नींव रखी थी। दिसंबर 2017 से इस प्रोजेक्ट का काम शुरू भी हो गया था। इस प्रोजेक्ट की प्राथमिकता को देखते हुए इसकी डेडलाइन अगस्त 2023 से कम कर अगस्त 2022 कर दी गई थी।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!