'कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी बसपा', मायावती ने किया बड़ा ऐलान; बताई ये वजह

Edited By Ramkesh,Updated: 24 Nov, 2024 01:39 PM

bsp will not contest any by election  mayawati made a big anno

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रदेश में हुए 9 सीटों पर आए चुनावी नजीतो को लेकर प्रेसकॉन्फेंस की। मायावती ने चुनाव में फर्जी वोट डाले जाने का आरोप लगाया और कहा कि जब तक देश में फर्जी वोटों को डालने से रोकने के लिए देश के चुनाव आयोग...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रदेश में हुए 9 सीटों पर आए चुनावी नजीतो को लेकर प्रेसकॉन्फेंस की। मायावती ने चुनाव में फर्जी वोट डाले जाने का आरोप लगाया और कहा कि जब तक देश में फर्जी वोटों को डालने से रोकने के लिए देश के चुनाव आयोग द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाए जाते हैं तब तक हमारी पार्टी देश में अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में इस बार जो मतदान हुआ है और उसके बाद जो कल नतीजे आए हैं, उसको लेकर लोगों में आम चर्चा है कि पहले देश में बैलेट पेपर के जरिए चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी वोट डाले जाते थे और अब तो EVM के जरिए भी ये कार्य किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए बहुत दुख और चिंता की बात है। संभल मस्जिल विवाद को लेकर मायावती ने लगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। 

उपचुनावों में बसपा का नहीं खुला खाता
आप को बता दें कि  उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का चुनावी पतन जारी है, जहां पार्टी उपचुनावों में अपना खाता खोलने में विफल रही। प्रदेश में नौ सीट पर हुए उपचुनाव में बसपा के उम्मीदवार सात क्षेत्रों में तीसरे स्थान पर रहे, जबकि दो सीट पर वे आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और एआईएमआईएम के उम्मीदवारों से भी नीचे पांचवें स्थान पर रहे। बसपा पर खराब प्रदर्शन की वजह से "वोट कटवा" होने का आरोप लगाया जा रहा है।

कुंदरकी विधानसभा सीट पर मात्र 1,099 वोट ही मिले 
बहुजन समजा पार्टी ने वास्तव में सपा का खेल बिगाड़ दिया क्योंकि कटेहरी और फूलपुर में उसके उम्मीदवारों को मिले मतों ने सपा उम्मीदवारों के विधानसभा पहुंचने की संभावनाओं को खत्म कर दिया। पार्टी का मत प्राप्त करने के लिहाज़ से सबसे अच्छा प्रदर्शन कटेहारी में रहा, जहां अमित वर्मा को 41,647 मत मिले, जिससे वह तीसरे स्थान पर रहे और उन्होंने सपा की शोभावती वर्मा के विधानसभा में प्रवेश की कोशिश को नाकाम करने में भूमिका अदा की। वर्मा भाजपा के धर्मराज निषाद से 34,514 मतों के अंतर से चुनाव हार गईं। बसपा का मतों के मामले में सबसे खराब प्रदर्शन कुंदरकी में रहा, जहां पार्टी उम्मीदवार रफतुल्ला को मात्र 1,099 मत मिले। भाजपा के रामवीर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिजवान को 1,44,791 मतों के बड़े अंतर से हराकर कुंदरकी विधानसभा सीट जीती। भाजपा के रामवीर सिंह को 1,70,371 मत मिले, जबकि सपा के मोहम्मद रिजवान 25,580 मत प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रहे।

आजाद समाज पार्टी ने बसपा प्रत्याशी को पछाड़ा 
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चांद बाबू तीसरे स्थान पर रहे, जबकि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मोहम्मद वारीश तीसरे स्थान पर रहे। फूलपुर में बसपा उम्मीदवार जितेंद्र कुमार सिंह को 20,342 वोट मिले और उन्होंने सपा का खेल बिगाड़ दिया, क्योंकि उन्हें मिले मतों ने सपा के मोहम्मद मुज्तबा सिद्दीकी की जीत में रोड़ा अटका दिया। सिद्दीकी 11,305 वोट के अंतर से हार गए। मीरापुर में बसपा उम्मीदवार शाहनजर को 3,248 वोट मिले और वह पांचवें स्थान पर रहे। मीरापुर विधानसभा सीट पर रालोद की मिथिलेश पाल ने 84,304 वोट हासिल किए और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की सुम्बुल राणा को 30,796 वोट के अंतर से हराया।

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जाहिद हुसैन 22,661 वोट हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे, उसके बाद एआईएमआईएम का स्थान रहा। गाजियाबाद में बसपा उम्मीदवार परमानंद गर्ग तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 10,736 वोट मिले। खैर (सुरक्षित) सीट पर पार्टी प्रत्याशी पहल सिंह को 13,365 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे, जबकि करहल विधानसभा सीट पर अविनाश कुमार शाक्य को 8,409 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह सीसामऊ में बसपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार महज 1,410 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। मझवां विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी दीपक तिवारी को 34,927 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे। फिलहाल बसपा ने अब उपचुनाव न लड़ने का फैसला किया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!