BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बोले- अखिलेश ने शिवपाल यादव को धक्का मार कर निकाला...

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 22 Nov, 2021 11:11 AM

bjp state president swatantra dev singh said  akhilesh pushed shivpal

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को कुछ ही समय शेष रह गया है, ऐसे में पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के संभावित मिलन पर कहा कि वह एक राजनीतिक दल है...

गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को कुछ ही समय शेष रह गया है, ऐसे में पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के संभावित मिलन पर कहा कि वह एक राजनीतिक दल है उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन जिस तरीके से शिवपाल यादव को धक्का देकर निकाला गया, उसको सभी ने देखा है। जिस व्यक्ति को सम्मान नहीं मिला हो वह साथ कैसे जा सकता है। अखिलेश यादव के पिछले दिनों रथ यात्रा में जुटी भीड़ पर कहा कि अखिलेश यादव की रथयात्रा में कोई भीड़ नहीं थी थोड़ी भीड़ आजमगढ़ में और थोड़ी लखनऊ में थी और कहीं पर भी नहीं थी। 

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हम लोग सेवा के काम करते हैं रचनात्मक कार्य करते हैं, इसलिए जनता हमारे साथ है साथ ही मिशन भाजपा पर कहा की गोरखपुर से आज से बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन की शुरुआत हो रही है। बूथ अगर मजबूत होगा तो हम चुनाव जीतेंगे योगी जी के अगुवाई में जो लक्ष्य मिला है 300 प्लस सीट जीतने का उस लक्ष्य को हम लोग पूरा करेंगे। जेपी नड्डा जी आज उसी कड़ी में यहां आ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के जिन 81 सीटों पर 2017 में हार मिली थी उस पर हमारे कार्यकर्ता काम कर रहे हैं और इस बार हम उन सीटों पर भी जीतेंगे। आजमगढ़ गोरखपुर ही क्षेत्र में आता है क्षेत्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन को वहां पर मजबूती मिली है। इस बार हम वहां इतिहास दोहराएंगे। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!