भाजपा की प्रभुत्ववादी सोच का अंत होकर ही रहेगा- जाति जनगणना के फैसले पर बोले अखिलेश

Edited By Ramkesh,Updated: 30 Apr, 2025 07:36 PM

bjp s hegemonic thinking will surely come to an end  akhilesh

जातिगत गणना कराए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार का फैसला ‘इंडिया' गठबंधन की जीत है क्योंकि विपक्ष के दबाव में आकर भाजपा यह निर्णय लेने को बाध्य हुई। उन्होंने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘जाति...

लखनऊ: जातिगत गणना कराए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार का फैसला ‘इंडिया' गठबंधन की जीत है क्योंकि विपक्ष के दबाव में आकर भाजपा यह निर्णय लेने को बाध्य हुई। उन्होंने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘जाति जनगणना का फ़ैसला 90 प्रतिशत पीडीए की एकजुटता की 100 प्रतिशत जीत है। हम सबके सम्मिलित दबाव से भाजपा सरकार मजबूरन ये निर्णय लेने को बाध्य हुई है। सामाजिक न्याय की लड़ाई में ये पीडीए की जीत का एक अति महत्वपूर्ण चरण है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार को ये चेतावनी है कि अपनी चुनावी धांधली को जाति जनगणना से दूर रखे। एक ईमानदार जनगणना ही हर जाति को अपनी-अपनी जनसंख्या के अनुपात में अपना वो अधिकार और हक दिलवाएगी, जिस पर अब तक वर्चस्ववादी फन मारकर बैठे थे।'' उन्होंने दावा किया कि यह अधिकारों के सकारात्मक लोकतांत्रिक आंदोलन का पहला चरण है और भाजपा की नकारात्मक राजनीति का अंतिम चरण है तथा भाजपा की प्रभुत्ववादी सोच का अंत होकर ही रहेगा। यादव ने कहा, ‘‘संविधान के आगे संविधान लंबे समय तक चल भी नहीं सकता है। यह ‘इंडिया' की जीत है।''

ये भी पढ़ें:- जातीय जनगणना का फैसला ऐतिहासिक ... केशव प्रसाद मौर्य बोले- आज मोदी विरोधियों को नींद नहीं आएगी

लखनऊ: 
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जातीय जनगणना के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने एक्स पर पोट कर कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जातिगत जनगणना के फैसले से कांग्रेस और सपा सहित इंडी गठबंधन की राजनीति का पूर्ण विराम हो गया है। आज रात्रि भाजपा और मोदी विरोधियों को नींद नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि  जातिगत जनगणना के ऐलान के बाद जाति आधारित जनगणना के नाम पर ढोंग करने वाले दलों कांग्रेस सपा राजद और इंडी गठबंधन अब जनता को मुंह दिखाने लायक नहीं हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!