Edited By Purnima Singh,Updated: 18 Mar, 2025 01:19 PM

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में इन दिनों एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वायरल वीडियो में भाजपा नेता बार-बालाओं पर नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी ने जोरदार तंज कसा है। वायरल वीडियो के मुताबिक बस्ती जिला...
बस्ती : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में इन दिनों एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वायरल वीडियो में भाजपा नेता बार-बालाओं पर नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी ने जोरदार तंज कसा है। वायरल वीडियो के मुताबिक बस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी और पूर्व एमएलसी मनीष जयसवाल बार-बालाओं के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी बार बालाओं पर रुपये उड़ा रहे हैं। वहीं पूर्व एमएलसी मनीष जयसवाल बार बालाओं के साथ मस्ती कर रहे हैं।
वायरल वीडियो 12 मार्च 2025 का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक ये वीडियो बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार चौधरी द्वारा फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा कि बस्ती के विकास पुरुष 12 मार्च 2025 को जिला पंचायत की बोर्ड की बैठक करते हुए। बता दें कि इन दिनों बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार और बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के बीच मतभेद चल रहा है।
बहरहाल लोग वीडियो को देखकर खूब लुत्फ उठा रहे हैं। फेसबुक पर कमेंट ही कमेंट दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने उनका समर्थन करते हुए लिखा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। नेता के निजी जीवन पर कोई बात नहीं होनी चाहिए। वहीं कुछ यूजर नसीहत देते दिख रहे हैं। एक यूजर ने तंजातमक अंदाज में लिखा कि उम्र 55 का और दिल बचपन का।