भाजपा का भविष्य तभी है जब नया प्रधानमंत्री चुना जाए: सुब्रमण्यम स्वामी बोले- ‘इस समय सरकार को विपक्ष में बैठना चाहिए था…’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Jun, 2024 05:14 PM

bjp has a future only when a new prime minister is elected subramanian swamy

अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने अयोध्या पहुंचने पर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुख्य रूप से तीन बातें कहीं, पहली यह कि भारतीय जनता पार्टी का भविष्य तब होगा जब नया प्रधानमंत्री चुना जाएगा। इसमें...

Ayodhya News, (संजीव आजाद): अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने अयोध्या पहुंचने पर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुख्य रूप से तीन बातें कहीं, पहली यह कि भारतीय जनता पार्टी का भविष्य तब होगा जब नया प्रधानमंत्री चुना जाएगा। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अहम भूमिका होगी और नरेंद्र मोदी को मार्गदर्शक मंडल में चले जाना चाहिए। दूसरी यह कि भारतीय जनता पार्टी को विपक्ष में बैठना चाहिए था इंडिया गठबंधन की सरकार 3 महीने से ज्यादा नहीं चल सकती थी और फिर नया चुनाव होता। तीसरी बात उन्होंने अयोध्या से भाजपा की हार को लेकर कहीं और कहा कि ऐसा लग रहा था कि अयोध्या में राम मंदिर और सब कुछ प्रधानमंत्री मोदी ने किया है जबकि उन्होंने नरसिहा राव द्वारा राम मंदिर के लिए अधिग्रहीत जमीन वापस लौटाने के लिए पिटीशन फाइल करवाया था जनता ने वोट के जरिए अयोध्या में सबको जवाब दे दिया।
PunjabKesari
एक बार फिर PM नरेंद्र मोदी पर हमलावर हुए सुब्रमण्यम स्वामी
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के जन्म दिवस समारोह में अयोध्या पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने चिर परिचित अंदाज में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी यात्रा के दौरान चप्पल फेंके जाने का जिक्र किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी का भविष्य तब होगा जब मेरी राय में प्रधानमंत्री कोई नया चुना जाएगा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बड़ा योगदान रहेगा अगर वह ऐसा किसी को चुनकर और मोदी दो बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं और मार्गदर्शक मंडल भी निकट ही है।
PunjabKesari
अयोध्या से भाजपा की हार के कारणों पर टिप्पणी
उन्होंने लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर अपनी भविष्यवाणी को सच बताया और कहा कि उस समय लोग कहते थे कि मैं ऐसा नीचा दिखाने के लिए कह रहा हूं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस समय भारतीय जनता पार्टी को विपक्ष में बैठना चाहिए था और इंडिया गठबंधन की सरकार 3 महीने से अधिक नहीं चल सकती थी और फिर नया चुनाव होता। अयोध्या से भाजपा की हार के कारणो पर टिप्पणी करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि लोगों को यह बात खराब लगी होगी की श्री राम मंदिर का निर्माण समेत सब कुछ नरेंद्र मोदी ने किया है जबकि उन्होंने नरसिंह राव द्वारा अधिकृत की गई जमीन वापस लौटाने के लिए पिटीशन फाइल करवाई थी और अगर ऐसा होता तो छोटी सी जगह में राम मंदिर कैसे बनता अयोध्या के लोगों ने वोट के जरिए सबको जवाब दे दिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!