घर लौटते परिवार की कार अचानक ट्रेलर में समाई… दुल्हन के सामने पलभर में बुझ गया सुहाग—5 दिन पुरानी शादी मातम में बदली, पति-ननद की मौके पर मौत!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 Dec, 2025 06:42 AM

bhadohi news tragic accident on nh 19 brother and sister died

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बीते रविवार को नेशनल हाइवे-19 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना गंभीर था कि कार में सवार भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सबसे दुखद बात यह है कि मृतक विनय...

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बीते रविवार को नेशनल हाइवे-19 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना गंभीर था कि कार में सवार भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सबसे दुखद बात यह है कि मृतक विनय श्रीवास्तव की सिर्फ 5 दिन पहले ही शादी हुई थी।

वाराणसी से लौटते समय हुआ हादसा
यह दुर्घटना औराई कोतवाली क्षेत्र के इतवा के पास हुई। मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के तिलकनगर कॉलोनी निवासी विनय श्रीवास्तव अपनी पत्नी श्रेया, बहन श्वेता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वाराणसी से कार में लौट रहे थे। उनकी कार एक बड़े ट्रेलर के पीछे चल रही थी। रास्ते में अचानक ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। ब्रेक लगने से कार अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में ट्रेलर के पीछे जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया।

मौके पर ही 2 की मौत
भयानक टक्कर में विनय श्रीवास्तव उनकी बहन श्वेता श्रीवास्तव की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कार के अंदर बैठे लोग फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।

तीन लोग गंभीर रूप से घायल
दुर्घटना में विनय की पत्नी श्रेया श्रीवास्तव, सीमा और 10 वर्षीय जयश्री श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तुरंत नजदीकी सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देखते हुए तीनों को बड़े अस्पताल रेफर कर दिया। परिवार में खुशी का माहौल था क्योंकि विनय की शादी 25 नवंबर को ही हुई थी। लेकिन लौटते समय हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू
हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी अभिमन्यु मांगलिक तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और यह पता लगाने में जुटी है कि ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक क्यों लगाया।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!